आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एक कमेंटेटर ने पाकिस्तान की एक बल्लेबाज के बारे में बात करते हुए ‘आजाद कश्मीर’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे भारतीय फैंस बेहद ज्यादा गुस्सा हो चुके हैं.
क्यों है विवाद?
‘आजाद कश्मीर’ शब्द का इस्तेमाल भारत-पाकिस्तान के बीच संवेदनशील मुद्दे को छूता है. कमेंटेटर को इसकी गंभीरता समझनी चाहिए थी, खासकर जब 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है. वहीं कमेंटेटर ने यह जानबूझकर किया या फिर कोई और मामला है. इन सब पर अब सवाल उठ रहे हैं.
क्या बोले फैंस
सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा कि, जिनके पास माइक है, उन्हें अपनी बातों का ध्यान रखना चाहिए. लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना स्वीकार्य नहीं है. एशिया कप में पहले हुए विवादों के बाद यह सवाल भी उठता है कि क्या यह कोई सोची-समझी साजिश थी.
क्या करेगा आईसीसी?
यह मामला अब तूल पकड़ चुका है. सोशल मीडिया पर लोग आईसीसी से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कमेंटेटर की इस गलती ने लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. आईसीसी को इस पर तुरंत कदम उठाना चाहिए.