IND vs AUS: 'मैंने कहा था भगवान ने भेजा है', शेफाली वर्मा ने फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच बनकर क्या कहा

IND vs AUS: 'मैंने कहा था भगवान ने भेजा है', शेफाली वर्मा ने फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच बनकर क्या कहा
शेफाली वर्मा ने खिताबी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. (Photo: AFP/Getty Images)

Story Highlights:

शेफाली वर्मा ने फाइनल बैटिंग और बॉलिंग दोनों से कमाल किया.

शेफाली वर्मा ने 87 रन बनाने के साथ ही दो विकेट लिए.

शेफाली वर्मा महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच बनी. उन्होंने इस मुकाबले में 87 रन बनाने के साथ ही दो विकेट भी लिए. शेफाली वर्मा को महिला वर्ल्ड कप में ऐन मौके पर खेलने का मौका मिला था. प्रतिका रावल के चोटिल होने पर उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था. शेफाली ने तब कहा था कि उन्हें भगवान ने भेजा. फाइनल में भारत की जीत के बाद उन्होंने यही बात दर्शाई और कहा कि भगवान ने उन्हें कुछ अच्छा करने के लिए भेजा था और आज वही हुआ. शेफाली ने साथ ही टीम इंडिया के माहौल के बारे में भी बताया.

शेफाली ने कहा, 'बहुत खुशी है कि हम जीते और मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैंने शुरू में कहा था कि भगवान ने मुझे कुछ अच्छा करने के लिए भेजा है और आज वैसा ही हुआ.'

शेफाली ने टीम इंडिया से बाहर होने के बारे में क्या कहा

 

शेफाली को साल 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया था. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में जाकर हरियाणा के लिए कमाल किया और वनडे व टी20 में जोरदार खेल दिखाया. इसके चलते जब मौका आया तब उनकी फिर से वापसी हो गई. इस बारे में शेफाली ने कहा, 'मुश्किल समय था लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था. अगर मैं शांत रहूं तो मैं कुछ भी हासिल कर सकती हूं. मेरे माता-पिता, मेरे दोस्तों और सब ने मेरा समर्थन किया. उन्होंने किस तरह से खेलते हैं इसमें मेरी मदद की.' 

शेफाली ने बताया वापसी पर क्या मैसेज मिला

 

शेफाली ने टीम इंडिया में वापसी के बाद माहौल को लेकर और वहां पर मिले मैसेज के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'सीनियर्स ने मुझसे कहा कि मैं सिर्फ अपना खेल खेलूं. जब आपको इस तरह की स्पष्टता मिलती है तो सब ठीक रहता है. मेरा दिमाग साफ था और मैंने अपनी योजनाओं पर काम किया. स्मृति दी (मांधना) और हरमन दी (हरमनप्रीत कौर) ने मेरा सपोर्ट किया.'