स्मृति मांधना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धोने में निकली सबसे आगे, सेमीफाइनल में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मांधना ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को धोने में निकली सबसे आगे, सेमीफाइनल में बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच (Photo: Getty)

Story Highlights:

स्मृति मांधना ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्मृति मांधना ने सेमीफाइनल में बनाए सिर्फ 24 रन

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में स्मृति मांधना का किस्मत ने साथ नहीं दिया. वह बेहद ही अजीब तरीके से आउट होकर पवेलियन चली गयीं लेकिन छोटी पारी के साथ ही उन्होंने इस बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. मांधना अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाली पहली महिला बैटर बन गयीं हैं. जबकि दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं हैं.

स्मृति मांधना ने कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया ?

भारत की धाकड़ सलामी बैटर स्मृति मांधना अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे क्रिकेट में एक हजार या उससे अधिक रन बनाने वाली दुनिया की दसवीं जबकि भारत की दूसरी बैटर बनीं. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे कम पारी यानि सबसे अधिक गेंदबाजों की धुनाई करके एक हजार रन बनाने के मामले में वह सबसे आगे हैं. मांधना ने सिर्फ 21 वनडे पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हजार रन के मुकाम को पार कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक हजार या उससे अधिक वनडे रन बनाने वाली महिला बैटर :-

खिलाड़ी  मैच  रन  औसत 
डेबी हॉकली (न्यूज़ीलैंड) 51 1664 36.97
एमी सैटरथवेट (न्यूज़ीलैंड) 45 1475 35.97
सूज़ी बेट्स (न्यूज़ीलैंड) 35 1173 35.54
हैडी टिफेन (न्यूज़ीलैंड) 50 1131 25.13
मिताली राज (भारत) 37 1123 34.03
नैट साइवर-ब्रंट (इंग्लैंड) 26 1120 56.00
शार्लट एडवर्ड्स (इंग्लैंड) 44 1092 26.63
निकोला ब्राउन (न्यूज़ीलैंड) 53 1083 28.50
एमिली ड्रम (न्यूज़ीलैंड) 43 1050 26.25
स्मृति मंधाना (भारत) 21 1016 50.80

ये भी पढ़ें :- 

'संजू सैमसन को 11 नंबर पर भेजो', टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर बरसे श्रीकांत

राहुल द्रविड़ ने खोला राज, इस भारतीय खिलाड़ी ने बदली T20 क्रिकेट की दिशा