भारतीय महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. इस जीत के बाद टीम के हर सदस्य की जमकर तारीफ हो रही है, वहीं अलग अलग जगह से सभी मेंबर्स को गिफ्ट और कैश रिवॉर्ड्स भी मिल रहे हैं. बीसीसीआई पहले ही 51 करोड़ कैश रिवॉर्ड का ऐलान कर चुकी है. इस बीच टाटा मोटर्स ने भी हर सदस्य को एक SUV गिफ्ट देने का ऐलान कर दिया है. ये एसयूवी टाटा की नई सियरा होगी.
क्या है सियरा की खासियत?
टाटा सियरा को सबसे पहले साल 1991 में लॉन्च किया गया था. ये भारत की पहली SUV थी जिसे X2 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया था. ऐसे में 25 नवंबर को एक बार फिर इस SUV की वापसी होने जा रही है. ये 5 डोर वाली गाड़ी है.
टीम इंडिया ने खत्म किया लंबा इंतजार
बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप 2025 में हराकर लंबा इंतजार खत्म किया है. शेफाली वर्मा को 87 रन और दीप्ति शर्मा के 5 विकेट की बदौलत भारत ने 52 रन से जीत हासिल की थी. हरमनप्रीत कौर इस तरह साल 1983 में कपिल देव, साल 2011 में एमएस धोनी के बाद ये खिताब जीतने वाली भारत की तीसरी कप्तान बनीं.
महाराष्ट्र सरकार ने भी कैश रिवॉर्ड का किया ऐलान
बता दें कि महाराष्ट्र की सरकार ने भी कैश रिवॉर्ड का ऐलान किया है. स्मृति मांधना, जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव को 2.25 करोड़ रुपए का कैश दिया जाएगा.

