34 साल की खिलाड़ी ने एक पारी से बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 शतक ठोक स्मृति मांधना को पछाड़ा, सबसे तेज 7 वनडे सेंचुरी का कीर्तिमान भी ध्वस्त

34 साल की खिलाड़ी ने एक पारी से बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, 5 शतक ठोक स्मृति मांधना को पछाड़ा, सबसे तेज 7 वनडे सेंचुरी का कीर्तिमान भी ध्वस्त
tazmin brits

Story Highlights:

तजमिन ब्रिट्स पहली महिला बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में पांच शतक लगाए.

तजमिन ब्रिट्स ने महज 41 पारियों में सात वनडे शतक लगा दिए.

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाज तजमिन ब्रिट्स ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया और टीम को शानदार जीत दिलाई. दाएं हाथ की बल्लेबाज ने 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 101 रन की पारी खेली. इससे साउथ अफ्रीका को पांच विकेट से जीत मिली. ब्रिट्स ने अपनी पारी में 89 गेंद खेली और 15 चौके व एक छक्का लगाया. इस पारी से उन्होंने महिला वनडे क्रिकेट में दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए.

ब्रिट्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक उड़ाया जो उनका साल 2025 में पांचवा वनडे सैकड़ा है. यह महिला वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतकों की संख्या है. ब्रिट्स ने भारत की स्मृति मांधना को पछाड़ा. उन्होंने 2024 और 2025 में चार-चार शतक लगा रखे हैं. अभी मांधना के पास भी इस साल पांच वनडे शतक लगाने का मौका है. ब्रिट्स और मांधना के अलावा किसी बल्लेबाज ने महिला क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में चार शतक नहीं लगा हैं.

मेग लेनिंग के सबसे तेज सात वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा

 

ब्रिट्स के वनडे में सात शतक हो चुके हैं. उन्होंने 41वीं पारी में यह कमाल किया. इसके जरिए ब्रिट्स ने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग को पछाड़ा और महिला क्रिकेट में सबसे तेज सात वनडे शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. लेनिंग ने 44 पारियों में सात वनडे शतक लगाए थे.

ब्रिट्स महिला वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाली तीसरी बल्लेबाज

 

ब्रिट्स तीसरी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में शतक लगाया. उनसे पहले 2000 में लिंडा ओलिवियर और 2013 में मारिजान कैप ने ऐसा किया था. ब्रिट्स ने 87 गेंद में सैकड़ा उड़ाया. यह महिला वनडे में साउथ अफ्रीका की तरफ से चौथा सबसे तेज शतक है. वहीं ब्रिट्स का सबसे तेज सैकड़ा रहा.