आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में मात दी. इस तरह पहली बार महिला टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के टाइटल पर कब्जा जमाया तो उनकी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने जश्न के दौरान पूर्व खिलाड़ी मिताली राज और झूलन गोस्वामी को ट्रॉफी थमाई. जिस पर हरमनप्रीत ने अब कहा कि जब हम 2017 में फाइनल हारे थे तो उनके लिए दुख था, इसलिए जब जीते तो सबके साथ जश्न मनाना था.
जब हम 2022 वर्ल्ड कप से लौटे थे तो मिताली राज और झूलन दी के लिए काफी दुखी थे कि उनका आखिरी वर्ल्ड कप था और हम जीत नहीं सके. स्मृति और मैं बैठकर बातें कर रहे थे कि हम उनके लिए अच्छा नहीं कर सके. लेकिन बाद में हमने तय किया कि भविष्य में जब भी हम ऐसा करेंगे तो ये सुनिश्चित करेंगे कि वो सभी स्टेडियम में मौजूद रहें.
हरमनप्रीत कौर ने आगे कहा,
हम अपने स्पेशल और ऐतिहासिक पल को उनके साथ भी जीना चाहते ठे. सिर्फ वो दो ही नहीं बल्कि डायना एडुल्जी मैम भी लगातार मैसेज कर रही थीं. शुभांगी कुलकर्णी मैम, सुधा शाह मैम, जो मेरे डेब्यू के समय हमारी कोच थीं, उन सभी के साथ जश्न मनाना था.
52 साल बाद वर्ल्ड कप जीती महिला टीम इंडिया
वहीं वर्ल्ड कप फाइनल मैच की बात करें तो टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा ने कमाल कर दिया. शेफाली ने फाइनल में 87 रन की पारी खेली तो बाद में दीप्ति शर्मा ने भी 58 रन बनाए. जिससे महिला टीम इंडिया ने 299 रन का लक्ष्य देने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को 246 रन पर ढेर कर दिया. जिसमें भारत के लिए स्पिनर दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट हॉल लेकर कमाल कर दिया. दीप्ति की गेंदबाजी से टीम इंडिया ने 52 साल बाद 52 रन से वर्ल्ड कप जीत के सूखे को समाप्त कर दिया.
ये भी पढ़ें :-

