Women's World Cup 2025 : भारतीय उपकप्तान स्मृति मांधना का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के करो या मरो मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने से वह हैरान थीं और उन्होंने कहा कि प्रतिका रावल भी उनकी तरह ही इस अवॉर्ड की हकदार थीं. स्मृति और प्रतिका की जोड़ी ने इस अहम मुकाबले में बड़ी पार्टनरशिप की थी और 212 रनों की विशाल साझेदारी न्यूजीलैंड टीम के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था.मांधना ने सबसे पहले अपना शतक पूरा किया और 109 रन बनाकर आउट हुई. प्रतिका ने 122 रन बनाए.
भारत ने 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन बनाए. बारिश के चलते डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर न्यूज़ीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का लक्ष्य मिला, जिसमें जवाब में टीम 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी और मेजबान टीम ने 53 रन से जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई.
मांधना ने किसे बताया प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड का असली हकदार?
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में मांधना ने कहा कि उन्हें यह देखकर राहत मिली कि टीम ने हार का सिलसिला खत्म कर दिया और अंत में जीत हासिल की. उन्होंने कहा कि नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने से बड़ी राहत मिली है. पिछले तीन मैच हमारे लिए वाकई मुश्किल रहे. हमने अच्छी क्रिकेट खेली, लेकिन हम उन मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाए. आज बहुत राहत मिली है. सच कहूं तो मुझे लगता है कि प्रतिका भी इस पुरस्कार की उतनी ही हकदार हैं जितनी मैं. मैं इससे थोड़ी हैरान हूं.
मांधना और रावल के बीच साल 2025 में कितने रन की पार्टनरशिप हुई?
मांधना और प्रतिका ने इस साल ओपनिंग जोड़ी के रूप में 1557 रन बनाए हैं, जो 1998 में महान सचिन तेंदुलकर-सौरव गांगुली की 1635 रन की साझेदारी से थोड़ा ही पीछे है.
स्मृति मांधना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कितने रन बनाए?
मांधना ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 गेंदों में 109 रन बनाए थे.
प्रतिका रावल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कितने रन बनाए?
प्रतिका रावल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 134 गेंदों में 122 रन बनाए थे.

