Cricket World Cup 2025 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान, नए चेहरे को वर्ल्ड कप में मिलेगा डेब्यू का मौका, जानिए किस-किसको चुना

Cricket World Cup 2025 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान, नए चेहरे को वर्ल्ड कप में मिलेगा डेब्यू का मौका, जानिए किस-किसको चुना
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम

Story Highlights:

बांग्लादेश ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलने वाली दो खिलाड़ियों को चुना है.

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मैच भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे.

आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के लिए बांग्लादेश स्क्वॉड का ऐलान हो गया. निगार सुल्ताना जोती की कप्तानी में 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है. बांग्लादेश दूसरी बार महिला क्रिकेट में 50 ओवर वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहा है. 2022 में उसने पहली बार भाग लिया था तब भी जोती ही कप्तान थी. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप सितंबर से नवंबर के दौरान भारत और श्रीलंका के मैदानों में खेला जाएगा.

बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप स्क्वॉड में रुबिया हैदर के रूप में नए चेहरे को शामिल किया है. वह छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं लेकिन अभी तक वनडे में मौका नहीं मिला. अब उनके पास वर्ल्ड कप में ही डेब्यू का मौका रहेगा. वहीं साल 2025 की शुरुआत में अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेलने वाली निशिता अख्तर निशी और सुमैया अख्तर को भी वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है. सुमैया ने मार्च 2024 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के जरिए वनडे डेब्यू किया था. निशिता बांग्लादेश स्क्वॉड की सबसे युवा खिलाड़ी होंगी. उन्होंने 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था और दो वनडे खेल चुकी हैं.

निशिता अख्तर को चुनने पर क्या जवाब आया

 

बांग्लादेश महिला टीम के चीफ सेलेक्टर सज्जाद अहमद मंसूर ने स्क्वॉड को लेकर कहा, निशिता काफी युवा है लेकिन वह काफी परिपक्वता से बॉलिंग करती है. वह निरंतरता रखती है, दबाव में शांत रहती हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के सामने वह मजबूत है. हमें लगता है कि उसे इसका फायदा होगा और उसके रहने से स्पिन अटैक में गहराई आएगी.

बांग्लादेश का वर्ल्ड कप में किससे है पहला मैच

 

बांग्लादेश को वर्ल्ड कप 2025 में पहला मुकाबला 2 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ कोलंबो में खेलना है. इससे पहले वॉर्म अप मैचों में बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका और श्रीलंका से क्रमश: 25 और 27 सितंबर को खेलना है.