Women's World Cup 2025: ये है महिला वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम, 12 में से सात बार जीता खिताब, दो बार उपविजेता

Women's World Cup 2025: ये है महिला वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम, 12 में से सात बार जीता खिताब, दो बार उपविजेता
ICC announces massive increase in prize money for Women's ODI World Cup 2025, here is all you need to know

Story Highlights:

महिला वर्ल्ड कप का खिताब अभी तक तीन ही टीमों ने जीता है.

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा सात बार महिला वर्ल्ड कप जीता है.

महिला वर्ल्ड कप 2025 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. यह इस टूर्नामेंट का 13वां एडिशन होगा. अभी तक ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ही ऐसी टीमें हैं जिन्होंने महिला वर्ल्ड कप जीतने का कमाल किया है. इनमें भी ऑस्ट्रेलियाई टीम का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड तो ऐसा है जिसे देखकर या सुनकर दांतों तले अंगुली दबानी पड़ती है. उसने 12 में से सात बार महिला वर्ल्ड कप जीता है. दो बार उसे फाइनल में हार मिली है. केवल तीन ही बार ऐसा हुआ है जब ऑस्ट्रेलिया महिला वर्ल्ड कप फाइनल में नहीं पहुंच सकी.

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले 1978 में खिताब जीता. फिर 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में भी ट्रॉफी उठाई. 1973 में जब पहली बार महिला वर्ल्ड कप खेला गया था तब उसे फाइनल में हार मिली थी. इसके अलावा 2000 वह साल था जब यह टीम खिताबी मुकाबले में हारी. 1993, 2009 और 2017 वे एडिशन है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम को महिला वर्ल्ड कप में बिना फाइनल खेले ही बाहर होना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया ने किस-किस खिलाड़ी की कप्तानी में जीता महिला वर्ल्ड कप

 

ऑस्ट्रेलिया इकलौती टीम है जिसने लगातार तीन बार महिला वर्ल्ड कप जीतने का कमाल किया है. उसने ऐसा 1978, 1982 और 1988 में किया था. ऑस्ट्रेलिया ने महिला वर्ल्ड कप में कुल 93 मैच अभी तक खेले हैं और 79 जीते हैं. केवल 11 मुकाबलों में ही उसे हार मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने मारग्रेट जेनिंग्स (1978), शेरोन ट्रेड्रिया (1982, 1988), बेलिंडा क्लार्क (1997, 2005), जॉडी फील्ड्स (2013) और मेग लेनिंग (2022) की कप्तानी में अभी तक महिला वर्ल्ड कप जीता. इस बार एलिसा हीली इस टीम की कप्तान है.

ऑस्ट्रेलिया के लिए कौनसा महिला वर्ल्ड कप रहा सबसे खराब

 

2009 महिला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक सबसे खराब रहा. इस एडिशन में यह टीम चौथे पायदान पर रही थी. तीसरे स्थान के मुकाबले में भारत ने उसे तीन विकेट से हरा दिया था. दिलचस्प बात है कि तब ऑस्ट्रेलिया मेजबान था. यह टीम पांच मैच में केवल तीन ही जीत सकी थी. इसके अलावा 1993 में ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर रहा तो 2017 में सेमीफाइनल से बाहर हो गया. इस एडिशन में भी उसे भारत ने मात दी थी.