आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा 19 अगस्त को होनी है. यह टूर्नामेंट 30 सितंबर से शुरू होगा और 2 नवंबर को फाइनल खेला जाना है. भारत की मेजबानी में होने वाले महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले श्रीलंका में भी खेले जाएंगे. सूचना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) 19 अगस्त को मुंबई में सेलेक्शन मीटिंग के बाद स्क्वॉड का ऐलान किया जाएगा. इसके तहत चीफ सेलेक्टर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. महिला वर्ल्ड कप के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के लिए भी टीम चुनी जाएगी. यह बात तय है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में स्क्वॉड का चयन होगा. वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी जाएगी.
भारत की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में बल्लेबाजी के मोर्चे पर ज्यादा चिंता की बात नहीं है. लगभग सभी पॉजीशन के लिए बल्लेबाज तय लग रहे हैं. यहां बस एक सवाल शेफाली वर्मा को लेकर. उन्हें पिछले साल भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन इसके बाद उन्होंने कमाल का खेल दिखाया. इसकी वजह से उनका दावा मजबूत लगता है. मगर उनके बाहर होने के बाद भारत ने प्रतिका रावल को ओपनिंग में स्मृति मांधना के साथ आजमाया था और उन्होंने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उनके आने के बाद से भारत को लगातार अच्छी शुरुआत मिली है. ऐसे में शेफाली को क्या रिजर्व ओपनर के तौर पर चुना जाएगा यह देखना होगा. भारत को बॉलिंग के मोर्चे पर माथापच्ची करनी होगी.
महिला टीम इंडिया ने बेंगलुरु में की ट्रेनिंग
महिला टीम ने वर्ल्ड कप से पहले बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 10 दिन के ट्रेनिंग कैंप में कड़ी मेहनत की. कप्तान हरमनप्रीत और हेड कोच अमोल मजूमदार की देखरेख में भारतीय खिलाड़ियों ने स्ट्रेंथ ट्रेनिंग, मैच सिम्युलेशन और स्किल बेस्ड एक्सरसाइज पर काम किया. भारत की तैयारियों की पहली झलक 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैच की वनडे सीरीज में देखने को मिलेगी. इस सीरीज के मुकाबले न्यू चंडीगढ़ और दिल्ली में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया अभी इस फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन है.
भारत 12 साल बाद महिला वर्ल्ड कप का मेजबान
भारत 2013 के बाद पहली बार 50 ओवर फॉर्मेट में महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है. तब टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. अभी तक भारत ने महिला वर्ल्ड कप नहीं जीता है. उसने दो बार 2005 और 2017 में फाइनल खेला था. पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड से उसे हार का सामना करना पड़ा.