IND vs SA Final prize money: हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप जीती तो ICC से कितना पैसा मिलेगा?

IND vs SA Final prize money: हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप जीती तो ICC से कितना पैसा मिलेगा?
indian women team

Story Highlights:

आईसीसी ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए प्राइज मनी काफी बढ़ाई है.

महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल जीतने वाली टीम को 39 करोड़ रुपये के आसपास मिलेंगे.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप 2025 के विजेता बनने की जंग होगी. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 2 नवंबर को दोनों के बीच मुकाबला होना है. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही ऐसी टीमें हैं जो अभी तक महिला वर्ग में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. ऐसे में दोनों ही खिताबी सूखा समाप्त करने उतरेंगी. ट्रॉफी के साथ ही हरमनप्रीत कौर और लॉरा वूलवार्ट की कप्तानी वाली टीमों के पास प्राइज मनी जीतने का मौका भी है. जानिए महिला वर्ल्ड कप 2025 में कितनी प्राइज मनी है और जीतने वाली टीम को कितने पैसे मिलेंगे.

आईसीसी ने बताया था कि महिला वर्ल्ड कप 2025 के विजेता को 4.48 मिलियन डॉलर यानी 39 करोड़ रुपये के करीब मिलेंगे. वहीं जो टीम फाइनल में हारेगी उसके हिस्से 2.24 मिलियन डॉलर यानी 20 करोड़ रुपये के आसपास आएंगे. इसके अलावा ग्रुप स्टेज में हरेक जीत के लिए 34314 डॉलर यानी 30 लाख रुपये के आसपास मिलेंगे. वहीं ग्रुप स्टेज में शामिल टीम को 2.50 लाख डॉलर (2.21 करोड़ रुपये) पक्का मिलेंगे.

भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप जीती तो कितने पैसे मिलेंगे

 

इसका मतलब है कि अगर भारतीय टीम खिताब जीतती है तो उसे 39 करोड़ +2.21 करोड़+90 लाख रुपये (तीन जीत) मिलेंगे. यह कुल रकम 41.10 करोड़ रुपये के करीब होती है. अगर साउथ अफ्रीका ने फाइनल जीता तो उसे 39 करोड़ +2.21 करोड़+1.50 करोड़ रुपये (पांच जीत) दिए जाएंगे. जीत की स्थिति में उसकी कुल रकम 42.70 करोड़ रुपये होगी. 

भारत फाइनल हारा तो कितनी प्राइज मनी मिलेगी

 

अगर भारतीय टीम फाइनल में हार जाती है तो उसे 20 करोड़ +2.21 करोड़+90 लाख रुपये (तीन जीत) मिलेंगे. यह कुल रकम 22.10 करोड़ रुपये होगी. साउथ अफ्रीका को हारने पर 23.70 करोड़ रुपये से दिए जाएंगे.