चोट की वजह से वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हुई स्टार भारतीय ओपनर प्रतीका रावल को मौजूदा टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट नौ खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया. इस लिस्ट में दो भारतीय शामिल हैं, लेकिन आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा रन (308) बनाने वाली रावल को सूची में जगह नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया की चार, भारत और साउथ अफ्रीका के दो-दो और इंग्लैंड की एक खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.
ऑस्ट्रेलिया की कौनसी चार खिलाड़ी अवॉर्ड की रेस में हैं?
अवॉर्ड की रेस में शामिल चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कप्तान एलिसा हीली, ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और स्पिनर अलाना किंग शामिल हैं. हीली टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा 294 रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, जबकि गार्डनर ने छठे नंबर की बल्लेबाज के तौर पर दो शतकों की मदद से 265 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए हैं. सदरलैंड टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज (15 विकेट) हैं और किंग ने अब तक 13 बल्लेबाज़ों को आउट किया है.
प्रतिका रावल ने वर्ल्ड कप 2025 में कितने रन बनाए?
प्रतिका रावल ने इस टूर्नामेंट में छह पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक समेत 308 रन बनाए.
किन दो भारतीय प्लेयर्स को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया?
स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा को वर्ल्ड कप 2025 के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया.

