मंगलवार शाम को हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम दिल्ली पहुंची. बुधवार को टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाली है. यह टीम का पहला 50 ओवर का वर्ल्ड कप खिताब है. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर टीम ने इतिहास रच दिया. नवंबर में नवी मुंबई में खेला गया यह फाइनल मैच भारतीय महिला क्रिकेट के लिए यादगार पल बन गया.
दिल्ली में फूलों की बारिश से स्वागत
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जनरल एविएशन टर्मिनल में सिर्फ मीडिया वाले मौजूद थे. सुरक्षा के कारण आम लोग अंदर नहीं आ सके. इसके बाद सब जल्दी से होटल के लिए रवाना हो गए. होटल में पहुंचते ही फैंस ने नारों के स्वागत किया. होटल स्टाफ ने फूलों की बारिश की.
प्रधानमंत्री से मुलाकात और घर वापसी
बता दें कि, बुधवार शाम को प्रधानमंत्री आवास पर टीम का स्वागत होगा. पीएम मोदी खुद हरमनप्रीत और उनकी टीम को बधाई देंगे. इसके बाद सभी खिलाड़ी अपने-अपने घरों के लिए निकल जाएंगी. सिर्फ शेफाली वर्मा नागालैंड जाएंगी, जहां वह नॉर्थ जोन महिला टीम की कप्तानी करेंगी. शेफाली इंटर-जोनल टी20 टूर्नामेंट में वह हिस्सा लेंगी.
इतिहास रचने वाली जीत
यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के लिए अहम लम्हा है. सालों की मेहनत और कई बार फाइनल तक पहुंचने के बाद भी खिताब न जीत पाने वाली टीम ने अब सबकुछ हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को हराकर भारत चौथी टीम बनी, जिसने वनडे वर्ल्ड कप जीता. हरमनप्रीत की कप्तानी में टीम ने जो कमाल किया वो हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया.

