Women's WC : स्मृति मांधना और प्रतिका रावल ने शतकों से उड़ाये बड़े रिकॉर्ड, भारत के लिए वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

Women's WC : स्मृति मांधना और प्रतिका रावल ने शतकों से उड़ाये बड़े रिकॉर्ड, भारत के लिए वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा
स्मृति मांधना और प्रतिका रावल

Story Highlights:

Women's WC : स्मृति मांधना और प्रतिका रावल का धमाल

Women's WC : मांधना और रावल ने शतक से उड़ाये रिकॉर्ड

Women's WC :आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में करो या मारो के मुकाबले में टीम इंडिया के लिए स्मृति मांधना और प्रतिका रावल ने बल्ले से कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. इन दोनों ने टीम इंडिया को ओपनिंग में ठोस 212 रनों की शुरुआत दिलाई. जबकि स्मृति ने 109 रन तो प्रतिका ने 122 रन की शतकीय पारी से न्यूजीलैंड की गेंदबाजों को धूल चटा डाली. मांधना और रावल ने मिलकर अपने नाम कई बड़े कीर्तिमान किए तो भारत के लिए वर्ल्ड कप में ये सबसे बड़ी साझेदारी भी बनी.

वर्ल्ड कप में तीसरी बार हुआ ये कमाल

महिला वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ जब दोनों सलामी बैटर ने शतक उड़ाया. इससे पहले थॉमस और बेकवेल ने साल 1973 में शतक जड़े थे, जबकि उसके बाद रीलर और बकस्टीन ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 1988 में वर्ल्ड कप के दौरान ओपनिंग मे आकर शतक जड़े थे. इन दोनों की जोड़ी के बाद इस क्लब में मांधना और रावल का नाम जुड़ गया है.

200 के स्पेशल क्लब में जुड़ा नाम

वहीं 200 से अधिक रन की ओपनिंग साझेदारी महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में निभाने वाली मांधना और रावल की चौथी जोड़ी बन गई है. इससे पहले मेग लैनिंग-एलिस पेरी, टैमी ब्यूमोंट-एमी जोन्स, तजमिन ब्रिटस-लौरा और अब मांधना-रावल का नाम जुड़ गया है.

न्यूजीलैंड को कितने रन का लक्ष्य दिया ?

स्मृति मांधना और प्रतिका रावल के धांसू शतक के बाद महिला टीम इंडिया के लिए 51 गेंद में 10 चौके से पिछले मैच में बाहर रहने वाली जेमिमा ने 69 रन की पारी खेली. जिससे महिला टीम इंडिया ने बारिश आने तक 48 ओवर में न्यूजीलैंड के सामने 329 रन बना लिए थे. अब डीएल नियम के तहत न्यूजीलैंड को बड़ा लक्ष्य दिया जा सकता है.