बड़ी खबर: महिला वर्ल्‍ड कप के बीच बांग्‍लादेश टीम के कोच को आया ब्रेन स्‍ट्रोक, जानें अब कैसी है हालत

बड़ी खबर: महिला वर्ल्‍ड कप के बीच बांग्‍लादेश टीम के कोच को आया ब्रेन स्‍ट्रोक, जानें अब कैसी है हालत
सरवर इमरान

Story Highlights:

सरवर इमरान बांग्‍लादेश महिला टीम के कोच हैं.

सरवर इमरान को कुछ दिन से चक्‍कर आ रहे थे.

Women's World Cup 2025: बांग्लादेश की महिला टीम के हेड कोच सरवर इमरान को सोमवार को कोलंबो में ब्रेन स्ट्रोक आया,जहां उनकी टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच की तैयारी कर रही है. हालांकि अब उनकी हालत स्थिर है. क्रिकइंफो के अनुसार टीम मैनेजर एसएम गुलाम फैयाज ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है.

इमरान सर को कुछ दिन पहले चक्कर आ रहे थे और सोमवार को भी यह समस्या हो रही थी. हम उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने पाया कि उन्हें हल्का ब्रेन स्ट्रोक आया है. 

मैनेजर ने बताया कि इमरान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वह अब टीम होटल में आराम कर रहे हैं.हालांकि वह मंगलवार के ट्रेनिंग सेशन में शामिल होना चाहते थे. फैयाज ने कहा-

हमने सर को आज आराम करने के लिए कहा है. उन्हें उम्मीद है कि वे कल (बुधवार) हमारे साथ मैदान पर जाएंगे.

सरवर इमरान कब बने थे बांग्‍लादेश टीम के कोच?

66 साल के इमरान को इस साल फरवरी में बांग्‍लादेश महिला टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. उन्‍होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने को रिप्‍लेस किया था. इमरान 2000 में बांग्लादेश टीम के पहले टेस्ट मैच के दौरान पुरुष टीम के भी कोच थे. 

महिला वर्ल्‍ड कप 2025 में बांग्‍लादेश का पहला मैच कब है?

बांग्लादेश की टीम गुरुवार को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्‍ड कप में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. यह वर्ल्‍ड कप 2025 का तीसरा मैच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ टूर्नामेंट में अभियान का आगाज करेगी. यह श्रीलंका में भी इस टूर्नामेंट का यह मैच पहला मैच भी होगा