Women's WC : IND vs SA फाइनल पर बारिश का खतरा, अगर धुला मैच तो क्या रिजर्व डे का है प्लान? यहां जानें सब कुछ

Women's WC : IND vs SA फाइनल पर बारिश का खतरा, अगर धुला मैच तो क्या रिजर्व डे का है प्लान? यहां जानें सब कुछ
नवी मुंबई का मैदान

Story Highlights:

Women's WC Final, IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप फाइनल

Women's WC Final, IND vs SA : हरमनप्रीत कौर पहली बार जीतना चाहेंगी वर्ल्ड कप

Women's WC Final, IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप का ऐतिहासिक फाइनल खेला जाना है. नवी मुंबई के डि वाई पाटिल मैदान में होने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. लें फाइनल मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. जिसके चलते सवाल उठ रहा है कि क्या रिजर्व डे रखा गया है. अगर रिजर्व डे है तो फिर कैसे आगे का मैच खेल जाएगा. इन सभी सवालों के जवाब सामने आ चुके हैं.

रिजर्व डे का क्या है नियम ?

सबसे पहली बात तो मैच को हर हाल में उसी दिन यानि दो नवंबर को समाप्त कराने की पूरी कोशिश होगी. इसके लिए न्यूनतम 20-20 ओवर का खेल होना जरूरी है. लेकिन बारिश के चलते ओवर्स कटे और उसके बाद भी मैच नहीं हो सका तो अगले दिन रिजर्व डे वाले दिन फिर कम ओवर्स का नहीं बल्कि 50-50 ओवर्स का ही मैच खेला जाएगा.

रिजर्व डे में भी बारिश आई तो क्या होगा ?

अगर रिजर्व डे वाले दिन भी मान लीजिए की बारिश के चलते फाइनल मुकाबला नहीं खेला जा सका. इस सूरत मे दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा और ट्रॉफी शेयर हो जाएगी. जिससे भारत और साउथ अफ्रीका दोनों वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी. लेकिन ऐसा होना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि दो दिन में मैच का नतीजा निकल ही आएगा.

ये भी पढ़ें :-