Women's World Cup 2025: टीम इंडिया लगातार दो हार के बाद कैसे कटा सकती है सेमीफाइनल का टिकट? जानें पूरा समीकरण

Women's World Cup 2025: टीम इंडिया लगातार दो हार के बाद कैसे कटा सकती है सेमीफाइनल का टिकट? जानें पूरा समीकरण
हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

टीम इंडिया पॉइंट टेबल में चौथे स्‍थान पर है.

भारत ने दो मैच जीते और दो मैच गंवाए.

वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 में अब लीग स्‍टेज के नौ मैच बचे हैं और अभी तक सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है. बाकी सभी छह टीमें अभी भी बचे हुए दो स्थानों के लिए संघर्ष कर रही हैं. इंदौर के होल्‍कर स्टेडियम में रविवार को भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाए्गा और इस मैच के नतीजे से क्वालीफिकेशन की रेस की बेहतर तस्वीर सामने आएगी. 

सेमीफाइनल में ऐसे हो सकती है एंट्री

अगर भारत न्‍यूजीलैंड को हरा देता है और इंग्‍लैंड या बांग्लादेश के खिलाफ एक और जीत हासिल कर लेता है तो उसकी स्थिति बेहतर हो जाएगी. इस स्थिति में आठ अंक हासिल करने पर उसका सेमीफाइनल में पहुंचना तय हो जाएगा. अगर भारत अपने बचे हुए तीन मैचों में से कम से कम दो मैच गंवा देता है तो उसे दूसरी टीमों से उम्मीद करनी होगी. अगर भारत की अब से एकमात्र जीत न्यूज़ीलैंड के खिलाफ है  तो उसे यह सुनिश्चित करना होगा कि उसका नेट रन रेट इतना अच्छा हो कि वह बांग्लादेश से आगे रह सके, जो श्रीलंका और भारत को हराकर तीन जीत भी दर्ज कर सकता है. 

दूसरी टीमों पर भी रहना पड़ सकता है निर्भर


न्यूजीलैंड और श्रीलंका या पाकिस्तान में से कोई एक भी छह अंक हासिल कर सकता है, जो इस मामले में भारत के बराबर है, लेकिन ज़्यादा मैच जीतने के आधार पर भारत पॉइंट टेबल में आगे रहेगा. अगर भारत अब से सिर्फ़ बांग्लादेश को ही हरा पाता है तो उसे दुआ करनी होगी कि इंग्‍लैंड न्यूज़ीलैंड को हरा दें. भारत ने अपने शुरुआती दो मैचों में श्रीलंका  को 59 रन और पाकिस्‍तान को 88 रन से मात दी थी.

IND vs AUS: पर्थ वनडे में एक्स्ट्रा टाइम नहीं, इतने बजे तक खत्म करना होगा मैच