SA vs BAN: बांग्‍लादेश के हाथों हारते-हारते बची साउथ अफ्रीकी टीम, 78 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद तीन विकेट से जीता वर्ल्‍ड कप मैच

SA vs BAN: बांग्‍लादेश के हाथों हारते-हारते बची साउथ अफ्रीकी टीम, 78 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद तीन विकेट से जीता वर्ल्‍ड कप मैच
जीत का जश्न मनाती नादिने डी क्लर्क

Story Highlights:

बांग्‍लादेश ने साउथ अफ्रीका को 233 रन का लक्ष्‍य दिया था.

साउथ अफ्रीका ने वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 में तीसरी जीत हासिल की.

Women's World Cup 2025: साउथ अफ्रीका की टीम बांग्‍लादेश के खिलाफ वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का 14वां मैच हारते हारते बच गई और तीन विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. बांग्‍लादेश ने साउथ अफ्रीका को 232 रन का लक्ष्‍य दिया था,जिसे साउथ अफ्रीका ने तीन गेंद पहले सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. साउथ अफ्रीका की यह इस वर्ल्‍ड कप में तीसरी जीत है. 

साउथ अफ्रीका पर मंडराने लगा था खतरा

233 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत काफी खराब हुई. एक समय तो साउथ अफ्रीका के हाथों से आसानी से मैच निकलता दिख रहा था. साउथ अफ्रीका ने अपने पांच बड़े विकेट महज 78 रन के भीतर गंवा दिए. इसके बाद मारिजान काप और ट्रायोन ने 109 गेंदों में 85 रन की पार्टनरशिप करके पारी टीम की मुकाबले में वापसी कराई. काप 56 रन बनाकर आउट हुई. ट्रायोन 62 के स्‍कोर पर रन आउट हो गई. नादिन डी क्लर्क ने 29 गेंदों में नॉटआउट 37 रन बनाए. वह आखिरी तक क्रीज पर टिकी रही.

आखिरी दो ओवर का रोमांच 

आखिरी दो ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे. 48वें ओवर के लिए अटैक  पर रबैया खान आईं. उन्‍होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और ओवर की 5वीं गेंद पर डी क्‍लर्क को  लगभग फंसा लिया था, मगर शोरना अख्‍तर ने उनका कैच छोड़ दिया. जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को 8 रन की जरूरत थी. नाहिदा अख्‍तर के ओवर की हली गेंद पर क्‍लर्क ने चौका लगाया. इसके बाद साउथ अफ्रीका को पांच गेंदों में चार रन की जरूरत थी. अगली गेंद डॉट रही और इसके बाद साउथ अफ्रीका को चार गेंदों में चार रन चाहिए थे. क्‍लर्क ने अख्‍तर की गेंद पर डीप स्‍क्‍वॉयर लेग के ऊपर जोरदार छक्‍का लगाकर मैच खत्‍म कर दिया.

कैंपबेल ने छक्‍के के साथ पहला टेस्‍ट शतक पूरा करने का क्‍यों उठाया खतरा?