IND vs SA: भारतीय टीम वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के अपने तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. दोनों के बीच नौ अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच के लिए हर किसी की नजर अमनजोत कौर पर टिकी हुई है, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में फिफ्टी लगाकर भारतीय टीम को जीत दिला दी थी, मगर फिर पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले वह बाहर हो गई थीं.
अमनजोत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मैच में कितने रन बनाए थे?
अमनजोत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मैच में 56 गेंदों में 57 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया.अमनजोत ने भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया था.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मैच 9 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2025 की पॉइंट टेबल में किस पोजीशन पर है?
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम दो मैचों में दो जीत के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है. दो मैचों में उसके चार अंक है.