वीमेंस वर्ल्ड कप इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय

वीमेंस वर्ल्ड कप इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड, लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय
मिताली राज के साथ शतक का जश्न मनाती यास्तिका भाटिया

Story Highlights:

न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेटर ने वीमेंस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय है जो मिताली राज हैं

Womens World cup: वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने वाली है. टूर्नामेंट के मुकाबले भारत और श्रीलंका में खेले जाएंगे. ये आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन है. इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. टीम इंडिया की कमान हरमनप्रीत कौर के नाम है. ऐसे में टीम इंडिया पहला टाइटल जीतना चाहेगी. इस टूर्नामेंट में हर बैटर और बॉलर कमाल करना चाहता है और अपने धांसू प्रदर्शन से प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतना चाहते हैं. ऐसे में हम आपके लिए उन 5 खिलाड़ियों की सूची लेकर आए हैं जिन्होंने अब तक वीमेंस वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

मिताली राज- भारत- भारत की पूर्व कप्तान इकलौती ऐसी बैटर हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं. 38 वर्ल्ड कप मैचों में उन्होंने 47.17 की औसत और 67.67 की स्ट्राइक रेट से कुल 1321 रन बनाए हैं. मिताली ने दो शतक ठोके हैं और उनका टॉप स्कोर 109 का हैय वहीं वो वनडे में 6000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली बैटर हैं.

जेनेट ब्रिटिन- इंग्लैंड- जेनेट अपने जमाने की महान बैटर थीं. 36 वर्ल्ड कप मैचों में उन्होंने 43.30 की औसत और 60.4 की स्ट्राइक रेट से कुल 1299 रन बनाए हैं. वो टूर्नामेंट इतिहास की सबसे सफल खिलाड़ी हैं. उन्होंने कुल 4 शतक बनाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 138 रन है.

छार्लेट एडवर्ड्स- इंग्लैंड- इंग्लैंड की बैटर छार्लेट एडवर्ड्स को इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे महान कप्तान कहा जाता है. उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया था. छार्लेट ने अपना वर्ल्ड कप करियर नाबाद 173 रन ठोक कर किया था जो उन्होंने साल 1997 में आयरलैंड के खिलाफ किया था. अपने करियर में उन्होंने 30 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं और 1231 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 53.52 की रही और 73.62 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने बैटिंग की है.