चौथे दिन के फाइनल सेशन के दौरान टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आखिरी दिन है और ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा है. क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की जोड़ी है. भारत ने 164 रन बना लिए हैं. लेकिन इसके बावजूद टीम को जीत के लिए 280 रन और बनाने हैं. रोहित एंड कंपनी के लिए ये मुमकिन है लेकिन विराट- रहाणे को हर हाल में कमाल करना होगा.
280 रन चाहिए
रोहित शर्मा के जरिए दिए गए शानदार शुरुआत के बाद भारतीय टीम ने अचानक से कप्तान और पुजारा का विकेट गंवा दिया. 6 गेंद के भीतर ये दोनों बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. ऐसे में अब सारा जिम्मा विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे पर आ चुका है. दोनों के बीच 118 गेंद पर 71 रन की साझेदारी हो चुकी है. रहाणे- विराट की जोड़ी अच्छी गेंदों को छोड़ रहे हैं और कमजोर गेंदों पर हमला बोल रहे हैं.
कोहली अभी भी 44 रन और रहाणे 59 गेंद पर 20 रन बनाकर नाबाद हैं. पहली पारी में भी कोहली शानदार लय में नजर आए. लेकिन स्टार्क की एक एक्स्ट्रा बाउंस पर वो पवेलियन लौट गए. हालांकि भारत के पास पांचवें दिन 7 विकेट बचे हैं और टीम को 280 रन बनाने हैं.
ये भी पढ़ें:
WTC Final: पिच को लेकर मोहम्मद शमी का बड़ा आरोप, कहा- 'ये फाइनल खेलने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं'
WTC Final: आउट होने के बाद शुभमन गिल ने कर दी ऐसी गलती, अब मिल सकती है बड़ी सजा