Ind vs Aus In Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हो चुके हैं 106 टेस्ट, टीम इंडिया की जीत-हार और ड्रॉ के बारे में जानिए सबकुछ

 Ind vs Aus In Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक हो चुके हैं 106 टेस्ट, टीम इंडिया की जीत-हार और ड्रॉ के बारे में जानिए सबकुछ

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मुकाबला सात जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाना है. इसके लिए दोनों देशों के खिलाड़ी मैदान में उतर चुके हैं और एक-दूसरे के खिलाफ प्लानिंग बनाने में व्यस्त है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें बराबरी की नजर आ रही है और किसी के पास घरेलू मैदान के होने का भी फायदा नहीं होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच काफी रोमांचक होते आए है और सभी फैंस इसके लिए उत्साहित हैं. ऐसे में जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के पन्नो से लेकर अभी तक किस टीम का पलड़ा अधिक भारी रहा है.

1947 में खेला था पहला मैच 


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत उसी साल से हुई थी. जिस साल 1947 में भारत को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. अब आजाद टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 में ही पहला टेस्ट मैच खेला. उस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम में डॉन ब्रैडमैन का सिक्का चलता था. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने बिना अधिक मेहनत किए भारत को सीरीज में हरा डाला. इसके बाद 30 सालों तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर शिकंजा कसकर रखा और सात टेस्ट मैचों की सीरीज में 6 टेस्ट सीरीज अपने नाम कर डाली.

1959 में मिली थी पहली जीत 


भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत कानपुर के मैदान में साल 1959 में दर्ज की थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1947 से टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद पहली टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने साल 1979-80 में जीत दर्ज की थी. इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट का कारवां बढ़ता गया और अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 106 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें भारत के नाम 32 जीत दर्ज हैं तो ऑस्ट्रेलिया के नाम 44 टेस्ट मैच जीत दर्ज हैं. इसके अलावा बाकी 29 मैच बराबरी यानि ड्रॉ पर समाप्त हुए जबकि एक मैच टाई रहा है.

पिछले मैच में क्या हुआ था?


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला मैच अहमदाबाद में खेला गया था. जो बराबरी पर समाप्त हुआ था. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास के पन्नों को पलटते हुए साल 2013 के बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीतना चाहेगी. जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के भारत पर दबदबे को कायम रखने मैदान में उतरेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Final से पहले टीम इंडिया के ऋषभ पंत का छलका दर्द, 6 शब्दों में बताया किस चीज की खल रही है कमी

जूनियर डिविलियर्स की तबाही, 264 का पीछा करते हुए आधी टीम 104 रन पर निपटी तो 7 छक्के-6 चौकों से 98 रन कूट जीत लिया मैच