ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से पहले जमकर अभ्यास कर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो फैंस की नजरें खींच रहा है. इस वीडियो में स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन उनके हाथ में जो बल्ला है वो बेहद अजीब है. स्मिथ 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है जिसे 7 जून से द ओवल में भारत के खिलाफ wtc का फाइनल खेलना है. लेकिन स्मिथ जिस बल्ले से अभ्यास करते नजर आए उसमें स्पाइक्स लगे हुए हैं. इस बल्ले का इस्तेमाल वैसे तो स्लिप में कैचिंग अभ्यास करने के लिए किया जाता है. वहीं विकेटकीपर्स भी इसी बल्ले से कैच का अभ्यास करते हैं.
स्मिथ की स्पेशल तैयारी
स्मिथ के साथ ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी मौजूद थे. बता दें कि स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का अहम हिस्सा हैं. स्मिथ इस एक फाइनल में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे क्योंकि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलियाई टीम wtc फाइनल में पहली बार पहुंची है जबकि टीम इंडिया दूसरी बार. पिछले साल टीम इंडिया को फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों हार मिली थी. ऐसे में इस बार टीम का यही टारगेट होगा कि वो इस फाइनल पर कब्जा करे.
ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड खराब
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 7 जून से 11 जून के बीच होगी. हालांकि ओवल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है. ऑस्ट्रेलियाई टीम लंदन के इस मैदान में खेले गए 38 टेस्ट मैचों में सिर्फ सात टेस्ट मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है. जबकि इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 18.42 का है. जबकि पिछले 50 सालों में ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड में सिर्फ दो टेस्ट मैच ही जीत सकी है. इसके अलावा बाकी इंग्लैंड के मैदानों में ऑस्ट्रेलिया के जीत प्रतिशत बेहतर है.
वहीं टीम इंडिया के इंग्लैंड के द ओवल मैदान के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह भी कुछ ख़ास नहीं है. भारत इस मैदान पर अभी तक कुल 14 मुकाबले खेल चुका है. जिसमें सात टेस्ट मैच ड्रॉ रहे, 5 मैच टीम इंडिया हारी तो दो टेस्ट मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है.
ये भी पढ़ें:
Team India Jersey: टीम इंडिया की नई जर्सी का पहला लुक आया सामने, स्टेडियम के भीतर दिखा तीनों फॉर्मेट का डिजाइन, VIDEO
WTC फाइनल से पहले खतरे में टीम इंडिया की नंबर 1 टेस्ट रैंकिंग, इस तरह छिन सकता है ताज