विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) 7 जून से शुरू हो रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final 2023) में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से मिले टिप्स के जरिए छाप छोड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने बताया कि आईपीएल 2023 के दौरान उन्हें पूर्व कप्तान से काफी कुछ सीखने को मिला. केएस भरत ने आईपीएल मैचों से इतर धोनी से मुलाकात की थी और इंग्लैंड में विकेटकीपिंग के तरीके पर काफी जानकारी ली थी. ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण भारतीय टीम में इशान किशन भी विशेषज्ञ विकेटकीपर है लेकिन डब्ल्यूटीसी फाइनल में भरत को मौका मिलने की संभावना अधिक है. किशन ने अभी टेस्ट डेब्यू नहीं किया है जबकि भरत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में विकेट के पीछे मोर्चा संभाला था.
भरत ने बताया कि बुधवार से द ओवल में होने वाले बड़े मैच के लिए एमएस धोनी के बहुमूल्य सुझाव से उन्हें टीम में जगह बनाने में मदद मिल सकती है. भरत ने सोमवार (4 जून) को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) से कहा, ‘हाल ही में आईपीएल के दौरान मेरी धोनी से बात हुई थी. उन्होंने इंग्लैंड में कीपिंग के अपने अनुभवों के बारे में बात की और यह भी बताया कि किसी भी विकेटकीपर के लिए सबसे जरूरी क्या होगा. यह बहुत अच्छी बातचीत थी और इससे काफी कुछ पता चला.’
धोनी पर क्या बोले भरत
उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को लेकर धोनी की जागरूकता बेजोड़ रहती है. इस 29 साल के विकेटकीपर ने कहा, ‘यह मैच की परिस्थितियों में जागरूक रहने के बारे में है. इसका सबसे धोनी इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. इस मामले में उनका कोई जवाब नहीं है.’ आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी ने कहा कि विकेटकीपिंग ऐसा काम है जिसका ज्यादा श्रेय नहीं मिलता लेकिन इसके लिए खिलाड़ी के पास मजबूत इरादे और जुनून होना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘कीपर बनने के लिए आपको इरादे और जुनून की जरूरत होती है, क्योंकि यह ऐसा काम है जिसके लिए ज्यादा श्रेय नहीं मिलता है. टेस्ट मैच में आपको एक दिन में 90 ओवर तक विकेटकीपिंग के दौरान हर गेंद पर एकाग्रता बनाये रखनी होती है. ऐसे में आप में चुनौतियों को स्वीकार कर टीम में योगदान देने का जुनून होना चाहिए.’
ये भी पढ़ें
WTC Final से पहले स्टीव स्मिथ को सताई टेस्ट क्रिकेट की चिंता, भारत से टकराने से पहले दिया ये बयान
यश दयाल ने विवादित मजहबी इंस्टाग्राम स्टोरी से पल्ला झाड़ा, कहा- मेरा अकाउंट हैक हुआ और मैं...
'भारत ने ही हमें दुख दिया है', WTC Final से पहले पैट कमिंस को याद आए टीम इंडिया से मिले पुराने जख्म