इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batters) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में प्रदर्शन पर गहरी निराशा जताई. उन्होंने कहा कि भारतीयों को स्विंग को खेलना सीखना चाहिए. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'भारतीय बल्लेबाजों से काफी निराश हूं. टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन से हारी थी. दोनों पारियों में भारत 300 रन तक नहीं बना पाया. पहली पारी में उसने 296 रन बनाए तो दूसरी पारी में 444 के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा की टीम 234 रन पर निपट गई.
नासिर हुसैन ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए भी कहा था कि गेंद जब स्विंग होती है तब जितना हो सके उतना देर से खेलना चाहिए. इससे बल्लेबाज स्लिप में कैच देने से बच जाते हैं क्योंकि उनके पास गेंद को खेलने का काफी वक्त होता है और वे हल्के हाथों से खेल रहे होते हैं. नासिर ने कहा कि अगर कोई बल्लेबाज शरीर से दूर शॉट खेलता है तब किनारा लगने की आशंका बढ़ जाती है और गेंद स्लिप में जाती है.
भारतीय बल्लेबाजों ने खेले घटिया शॉट
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों में शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा विकेट के पीछे कीपर या स्लिप में कैच आउट हुए थे. कोहली, पुजारा और रहाणे ने तो काफी खराब शॉट खेले थे. इन्हें देखकर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर बिफर गए थे. उन्होंने मैच के बाद कहा था कि इस तरह के शॉट्स की कहां जरूरत है. बल्लेबाजों से पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने ये शॉट क्यों खेले.
भारत की तरफ से अभी तक डब्ल्यूटीसी फाइनल में कोई शतक नहीं
भारत दो बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेल चुका है लेकिन अभी तक कोई भी बल्लेबाज उसकी तरफ से शतक नहीं लगा पाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में अजिंक्य रहाणे इसके पास थे मगर वे 89 रन बनाकर आउट हो गए. इससे उलट ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) ने शतक लगाए.
ये भी पढ़ें
Team India Upcoming schedule: WC को मिलाकर इन 9 देशों के खिलाफ भारत को खेलनी है इस साल सीरीज, जानें कब कहां और किससे होगा मुकाबला
बड़ी खबर: ICC ने काटी भारतीय खिलाड़ियों की WTC फाइनल की पूरी मैच फीस, शुभमन गिल के साथ कंगारुओं को भी भारी नुकसान
धोनी पर गंभीर का सबसे बड़ा हमला! कहा-PR व मार्केटिंग टीम ने हीरो बनाया, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीत के असली नायक युवराज हैं