भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से धूल चटा दी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ओवल में खेला गया था. ये दूसरी बार है जब टीम इंडिया ने WTC का फाइनल गंवाया है. इससे पहले साल 2021 में भी टीम इंडिया ने फाइनल गंवाया था. उस दौरान टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी. ऐसे में कहा जा रहा है कि, साल 2025 का WTC फाइनल भी इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर ही खेला जाएगा. लेकिन वेस्टइंडीज के लेजेंड्री बैटर ब्रायन लारा ने अब दूसरा मैदान सुझाया है.
लारा ने किया रोहित का सपोर्ट
दरअसल फाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि, WTC फाइनल हमेशा इंग्लैंड में ही क्यों होता है और इसका आयोजन इंग्लैंड से भी बाहर करना चाहिए. ऐसे में अब वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने रोहित का समर्थन किया है. ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के कमेंट में कहा कि, अगला फाइनल मेरे देश में होना चाहिए. केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस में ये फाइनल खेला जाना चाहिए और वो भी मार्च में. लारा ने कहा कि, टॉप की दोनों टीमें इस मौसम में खेलने की हकदार हैं.
इससे पहले रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच में कहा था कि, एक ही मैच का आयोजन करना था तो आईपीएल के बाद ही क्यों किया. ये साल में किसी भी समय खेला जा सकता था और इसका आयोजन कहीं भी हो सकता था. लेकिन इसे सिर्फ इंग्लैंड में ही क्यों खिलाया गया. रोहित ने कहा कि, ये फाइनल हम मार्च में भी खेल सकते थे. बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले जाने हैं.
भारत का वेस्टइंडीज दौरा
यह दौरा 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा और 13 अगस्त को टी20 मुकाबले के साथ खत्म होगा. भारत वेस्ट इंडीज दौरे पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलेगा. ये सभी मुकाबले देर शाम में शुरू होंगे और आधी रात के आसपास खत्म होंगे. टेस्ट शाम साढ़े सात, वनडे सात और टी20 रात आठ बजे से शुरू होंगे. इस दौरे के साथ ही भारत का डब्ल्यूटीसी 2023-25 का सफर भी शुरू हो जाएगा. यह उसका इस साइकल में पहला विदेशी दौरा होगा. पहला टेस्ट 12 से 16 जुलाई के बीच डॉमिनिका में खेला जाएगा. यहां भारत करीब 10 साल में पहली बार यहां पर खेलेगा. आखिरी बार उसने 2011 में यहां पर टेस्ट खेला था. दूसरा व आखिरी टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
WTC फाइनल में मिली हार के बाद राहुल द्रविड़ पर भड़के फैंस, कहा- धोनी या फिर इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाओ नया कोच
टेस्ट क्रिकेट में क्या संन्यास की कगार पर पहुंच चुके हैं चेतेश्वर पुजारा, ये 5 खिलाड़ी उन्हें टीम इंडिया में कर सकते हैं रिप्लेस