रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फरवरी में भारत की फुल टाइम टेस्ट कप्तानी दे दी गई थी. पिछले साल विराट कोहली ने टीम की कमान छोड़ी थी. साउथ अफ्रीका सीरीज के बाद विराट ने कप्तानी को अलविदा कह दिया था. टीम इस सीरीज में 1-2 से हार गई थी. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट ने इस फॉर्मेट की भी कप्तानी छोड़ी दी और फिर दिसंबर में उन्हें वनडे कप्तानी से हटा दिया गया था. लेकिन पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल विराट ने जब कप्तानी छोड़ी तब रोहित शर्मा टेस्ट कप्तान बनने के लिए इच्छुक नहीं थे. लेकिन इसके बाद उस वक्त बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने उनसे गुजारिश की थी और उन्हें मनाया था. तब जाकर रोहित ने कप्तानी करने का फैसला किया.
पीटीआई सूत्रों के अनुसार, उस दौरान सौरव गांगुली और जय शाह को कप्तानी के लिए रोहित शर्मा को मनाना पड़ा था. दरअसल साउथ अफ्रीका दौरे में केएल राहुल कप्तान के तौर पर अच्छा नहीं कर पाए थे और इसी के चलते रोहित शर्मा को कप्तान बनाने का फैसला किया गया था.
रोहित की कप्तानी में भारत ने गंवाए दो आईसीसी ट्रॉफी
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 2-0 से घर पर हराया. इसके बाद टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलना था लेकिन कोविड आ गया था. वहीं बांग्लादेश सीरीज के दौरान रोहित के अंगुली में चोट लग गई. जिसके बाद वो काफी दिन तक मैदान से बाहर रहे. और फिर बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनकी टीम में वापसी हुई. इस दौरान उनकी कप्तानी में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. उनकी कप्तानी में टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप भी खेला लेकिन अंत में टीम 209 रन से हार गई.
ऐसे में अब रोहित की कप्तानी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. कहा जा रहा है कि अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा है और इसके बाद सेलेक्टर्स फैसला ले सकते हैं. बीसीसीआई के एक सीनियर सूत्र के अनुसार, रोहित को वेस्टइंडीज दौरे के बाद कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा. लेकिन वो अगले WTC साइकिल तक टीम की कमान संभालेंगे फिलहाल इसके बार में कुछ नहीं कह सकते. क्योंकि अगला साइकिल 2025 तक चलेगा.
सूत्र ने आगे कहा कि, वेस्टइंडीज दौरे के बाद दिसंबर में साउथ अफ्रीका दौरा भी होना है. ऐसे में सेलेक्टर्स के पास फैसला लेने का ज्यदा समय होगा. यहां पाचवें सेलेक्टर यानी की नए चेयरमैन भी पैनल का हिस्सा बनेंगे.
ये भी पढ़ें:
हालैंड के साथ शुभमन गिल ने डाली फोटो तो युवराज सिंह का कमेंट हुआ वायरल, SRH का खिलाड़ी बोला - 'ब्रो हर रोज ही टीम बदल लेता है तू'
बड़ी खबर: न्यूजीलैंड को दोहरा झटका, केन विलियमसन के बाद ये स्टार ऑलराउंडर भी चोटिल, ODI वर्ल्ड कप से कटा पत्ता