टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा महान बल्लेबाजों की सूची में आते हैं. 35 साल के सौराष्ट्र के इस क्रिकेटर ने साल 2010 में 9 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था. ऐसे में अब तक ये बल्लेबाज कुल 103 टेस्ट खेल चुका है. पुजारा ने इन मैचों में कुल 7195 रन बाए हैं. दाहिने हाथ का ये बल्लेबाज भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें पायदान पर है. लेकिन पिछले कुछ समय से पुजारा आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. 2019 के बाद से अब तक पुजारा ने सिर्फ एक ही शतक बनाया है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी पुजारा का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा.
ऐसे में अब पुजारा स्कैनर में आ चुके हैं. पिछले कुछ समय से खराब प्रदर्शन के चलते उनपर टीम से बाहर होने का दबाव बना रहा है. उन्हें पिछले साल टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. लेकिन बाद में काउंटी में ससेक्स के लिए ढेर सारे रन बनाने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई. हालांकि इस बार ये काफी मुश्किल लग रहा है. ऐसे में बीसीसीआई पुजारा को रिप्लेस कर सकती है और ये भी हो सकता है कि आने वाले कुछ महीनों में पुजारा संन्यास ले लें.
नई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के साथ होगी. अगले महीने से ये सीरीज खेली जानी है. ऐसे में हो सकता है कि पुजारा को टीम से ड्रॉप कर दिया जाएगा. ऐसे में चलिए जानते हैं उन 5 खिलाड़ियों के नाम जो पुजारा को रिप्लेस कर सकते हैं.
सरफराज खान
रणजी ट्रॉफी में पिछले तीन सीजन से ये बल्लेबाज लगातार रन बना रहा है. 25 साल के मुंबई के इस बल्लेबाज को अब तक मौका नहीं मिल पाया है. 37 फर्स्ट क्लास मैचों में सरफराज ने कुल 3505 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 79.65 की रही है.
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए साल 2023 बॉर्डर गावस्कर में डेब्यू किया था और सिर्फ 8 रन बनाए थे. इसके बाद उन्हें मौका नहीं मिल पाया. वो एक टी20 क्रिकेटर हैं. लेकिन 80 फर्स्ट क्लास मैचों में सूर्य ने अब तक 5557 रन बनाए हैं.
हनुमा विहारी
विहारी ने भारत के लिए कुल 16 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 839 रन ब नाए हैं. दाहिने हाथ के बल्लेबाज ने 113 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 8600 रन बनाए है. इस दौरान उनकी औसत 53.41 की रही है.
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर 10 टेस्ट में भारत के लिए नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. ऐसे में वो पुजारा को रिप्लेस करने के परफेक्ट उम्मीदवार हैं. उनकी बल्लेबाजी औसत 51.50 की है.
केएल राहुल
ओपनिंग बैटर के तौर पर राहुल पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. ऐसे में उन्हें टेस्ट क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में जगह मिल सकती है. हालांकि फिलहाल वो आउट ऑफ फॉर्म हैं और चोट से रिकवरी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
TNPL 2023: IPL Final के हीरो ने मचाई तबाही, 191 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन, विजय शंकर की टीम का बनाया खिलौना
India vs West Indies Schedule: टीम इंडिया 12 जुलाई से करेगी वेस्ट इंडीज दौरे का आगाज, खेलेगी 10 मैच, रात में शुरू होंगे मुकाबले