ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC ) मैच में पहले खेलते हुए भारत के सामने विशाल 469 रन का स्कोर बनाया. इसके बाद टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शुरू में कुछ आकर्षक चौके लगाए. मगर इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाले स्कॉट बोलैंड ने करिश्माई गेंद से शुभमन गिल को बोल्ड करके सभी के होश उड़ा डाले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस तरह आईपीएल 2023 में बल्ले से 890 रन बरसाने वाले शहजादे गिल ओवल में चकमा खा गए.
गिल को किया क्लीन बोल्ड
दरअसल, ओवल के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के स्कोर के बाद टीम इंडिया के लिए रोहित और गिल ने थोड़ी तेज शुरुआत की थी. जिसको देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजी में बदलाव किया और स्टार्क की जगह पर स्कॉट बोलैंड को गेंद थमाई. बोलैंड ने अपने पहले स्पेल के दूसरे ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया. उनके ओवर की चौथी गेंद को गिल भांप नहीं सके और गेंद पड़ने के बाद हल्की अंदर की तरफ आई. गिल ने गेंद को खेला ही नहीं और जाने दिया. जिससे गेंद सीधा जाकर स्टंप्स पर लगी और गिल के होश उड़ गए. वहीं गिल का जैसे ही विकेट गिरा पूरे मैदान में सन्नाटा पसर गया. इस तरह गिल 15 गेंदों में दो चौके से 13 रन बनाकर चलते बने.
रोहित भी सस्ते में लौटे पवेलियन
वहीं गिल से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर सके. रोहित शर्मा मैदान में आने के बाद बेहतरीन पुल शॉट लगा रहे थे. जिससे लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेल सकते हैं. मगर पारी के 6वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी उन्हें एंगल से इन स्विंग गेंद पर एलबीडबल्यू करके चलता कर डाला. रोहित भारत के लिए पहली पारी में 26 गेंदों पर दो चौके से 15 रन बनाकर चलते बने. रोहित और गिल के आउट होने के बाद चायकाल तक भारत के लिए क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली मौजूद थे और दोनों ही अपना खाता नहीं खोल सके थे. जबकि भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए थे और अभी भी ऑस्ट्रेलिया 432 रन आगे था.
ये भी पढ़ें :-