भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) पर कब्जा जमाना है तो टीम को 20 विकेट लेने होंगे. पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को फाइनल में हार मिली थी और लंबे अरसे बाद कोई आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया था. दो साल बाद साल 2023 में टीम इंडिया के पास एक बार फिर wtc फाइनल जीतने का मौका है. लेकिन इस बार न्यूजीलैंड से भी मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया सामने है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास वो अटैक है जो टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल सकती है. भारत के पास पहले ही जसप्रीत बुमराह नहीं हैं और ऐसे में शमी और सिराज पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तंग करने की जिम्मेदारी होगी.
वॉर्नर हैं सबसे खतरनाक
अकेले मैच पलट सकते हैं वॉर्नर: विराट
विराट ने कहा कि, जब वॉर्नर बल्लेबाजी करते हैं तो वो काफी खतरनाक लगते हैं और गेम को आसानी से आगे लेकर चलते हैं. वो तेजी से रन बनाते हैं जिससे विरोधी टीम पर दबाव बनता है. वो बाउंड्री लगाना शुरू करते हैं तो वो रुकते नहीं. उन्होंने हर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल किया है. ऐसे में हमें इस बल्लेबाज से जल्द से जल्द छुटकारा पाना होगा.
बता दें कि डेविड वॉर्नर wtc फाइनल के बाद एशेज खेलने के लिए इंग्लैंड जाएंगे और ये उनका आखिरी दौरा साबित होगा. इस बल्लेबाज ने रिटायरमेंट का प्लान बना लिया है. 36 साल का ये बल्लेबाज लंबे फॉर्मेट में उतने बेहतरीन फॉर्म में नहीं है. ऐसे में वॉर्नर साल के अंत तक टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
WTC Final: मैं अंग्रेज हूं और मैं चाहता हूं कि भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराए, दिग्गज क्रिकेटर बोला- 'भारत के पास तगड़े गेंदबाज'
बड़ी खबर: WTC Final के लिए क्यों दो पिच तैयार कर रही है ICC, जानें पूरा मामला