भारत में जहां इन दिनों आईपीएल का 2023 सीजन जारी है. वहीं 28 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल के ठीक बाद 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में खेला जाना है. इसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे. डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ी भविष्यवाणी कर डाली है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के हालात में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर भारी पड़ेगी.
ऑस्ट्रेलिया जीतेगी फाइनल
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी पोंटिंग ने डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले प्रेसकांफ्रेंस में सभी पहलुओं पर बात करते हुए कहा कि देखिये भारत के लिए कई खिलाड़ी चोटिल होकर पहले ही बाहर हो गए हैं. जिमसें जसप्रीत बुमराह का बाहर होना उनके लिए सबसे बड़ा नुकसान है. इस लिहाज से मुझे लगता है कि इंग्लैंड में जिस तरह की परिस्थितियां होती हैं. वहां पर ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर हावी रहेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत सकती है."
पंत की जगह इशान बेस्ट विकल्प
पोंटिंग ने आगे कार एक्सीडेंट से रिकवरी करने वाले रिषभ पंत की जगह भारतीय टेस्ट टीम में इशान किशन के नाम पर जोर दिया. पोंटिंग ने कहा, "मेरे ख्याल से भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पंत की जगह इशान किशन को मौका देना चाहिए. वह उनकी ही तरह खेलता है. जबकि सूर्यकुमार यादव को भी रिजर्व में होना चाहिए. "
ये भी पढ़ें :-