बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) शुरू होने से पहले भारत का सबकुछ दांव पर लगा था. कारण था वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप. टीम इंडिया को पता था कि अगर टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज गंवाती है तो टीम कभी भी wtc के फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी. लेकिन पहले दो टेस्ट मैच जीतकर ही भारत ने ये साबित कर दिया कि वो wtc फाइनल की सबसे बड़ी दावेदार है. भारत को अब फाइनल में 7 जून को इंग्लैंड के ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलना है.
चौथे और आखिरी टेस्ट में जैसे ही भारत को ये खबर लगी कि न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हरा दिया है. तो भारतीय खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. क्योंकि अंत में सबकुछ इन दो टीमों के नतीजों पर भी निर्भर था और न्यूजीलैंड ने कहीं न कहीं जीत हासिल कर भारत के लिए फाइनल के दरवाजे खोल दिए. लेकिन इन सबके बीच अब फाइनल से पहले टीम इंडिया की चिंता बढ़ चुकी है. क्योंकि जिस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया को टकराना है उसपर भारत का रिकॉर्ड डरावना है.
न्यूजीलैंड से wtc फाइनल हारी थी टीम इंडिया
ऐसे में ये आंकड़े इस बात का गवाह है कि भारत को हर हाल में इस मैदान पर अपना धांसू प्रदर्शन करना होगा. क्योंकि इससे पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले एडिशन में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी. ये मुकाबला भी इंग्लैंड में ही हुआ था लेकिन साउथैम्प्टन के मैदान पर.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की बात करें तो भारत ने सबसे पहले इंग्लैंड को 2-1 से हराया था. इसके बाद टीम इंडिया को पांचवें और आखिरी टेस्ट में हार मिली थी. हालांकि इसके बाद टीम ने न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर वर्ल्ड टेस्ट फाइनल के लिए रणनीति बनाई और फिर अंत में टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में जगह बना ली.
ये भी पढ़ें:
IND vs AUS: प्लेन में पहले बैठ जाऊंगा, मैं उड़ाऊंगा आज...बीच मैच में विराट कोहली ने क्यों कहा ऐसा, VIDEO देख हो जाएंगे लोट-पोट
IND vs AUS: किस मैच के बाद रोहित शर्मा को कप्तान के तौर पर गर्व महसूस हुआ, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा