IND A vs SA A: हैट्रिक सहित भारतीय गेंदबाज ने जड़ा 'पंजा', साउथ अफ्रीका में काटा बवाल, टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटा ये जांबाज


IND A vs SA A: हैट्रिक सहित भारतीय गेंदबाज ने जड़ा 'पंजा', साउथ अफ्रीका में काटा बवाल, टेस्ट सीरीज से पहले फॉर्म में लौटा ये जांबाज
प्रसिद्ध कृष्णा

Highlights:

प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाई हैट्रिक

5 विकेट लेकर इंडिया ए की कराई वापसी

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया जहां साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में व्यस्त है. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारत का एक युवा तेज गेंदबाज घातक फॉर्म में लौट आया है. इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए (India A vs South Africa A)  के बीच खेले जाने वाले चार दिवसीय टेस्ट मैच में भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने ना सिर्फ हैट्रिक चटकाई बल्कि पंजा जड़कर इंडिया ए की वापसी भी करा डाली.

 

कृष्णा ने चटकाई हैट्रिक 


दरअसल, साउथ अफ्रीका ए की टीम पोचफोस्ट्रेम के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो वह एक समय मजबूत स्थिति में नजर आ रही थी. साउथ अफ्रीका ए की टीम ने दूसरे दिन के अंत तक रुबेन हारमेन (95 रन) और जीन डू प्लेसिस की पारी से 3 विकेट के नुकसान पर 215 रन बना लिए थे. इसके बाद तीसरे दिन साउथ अफ्रीका को समेटने में प्रसिद्ध कृष्णा ने ज्यादा देर नहीं लगाई. जीन डू प्लेसिस जहां 213 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के से 106 रन बनाकर चलते बने. उसके बाद साउथ अफ्रीका की ए टीम ने एक समय 5 विकेट के नुकसान पर 309 रन बना डाले थे. तभी पारी के 97वें ओवर में गेंदबाजी करने वाले कृष्णा ने पांचवीं और छठवीं गेंदों पर लगातार दो विकेट चटकाए. जबकि इसके बाद अपने स्पेल के अगले और पारी के 98वें ओवर की पहली गेंद पर विकेट लेकर हैट्रिक के साथ पंजा (यानि 5 विकेट) पूरा कर डाला. कृष्णा ने तीन लगातार गेंदों पर मन्नीकम, सिया प्लाटजेई और ओडीरिल मोडीमोकोने को आउट किया.

 

 

कृष्णा की गेंदबाजी के बाद पॉल ने ठोका शतक

 

कृष्णा की घातक गेंदबाजी के दमपर साउथ अफ्रीका ए की पहली पारी 319 रनों पर सिमट गई. यानि उनके अंतिम 5 विकेट 10 रन के भीतर गिर गए. कृष्णा ने इस दौरान 18.1 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. अब साउथ अफ्रीका ए के जवाब में इंडिया ए के लिए प्रदोष रंजन पॉल ने 209 गेंदों में 23 चौके और एक छक्के से 163 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे इंडिया ए ने तीसरे दिन के अंत तक पहली पारी में 6 विकेट पर 377 रन बनाकर 58 रनों की लीड के साथ मैच में शिंकजा कस डाला था.

 

ये भी पढ़ें :- 

Vijay Hazare Trophy के फाइनल में पहली बार पहुंची हरियाणा, हिमांशु के शतक से दिनेश कार्तिक की तमिलनाडु 63 रन से हारी

Exclusive| साउथ अफ्रीका दौरे के लिए क्या पूरी तरह फिट हो चुके हैं शमी? अब खुद किया बड़ा खुलासा

Exclusive | World Cup 2023 के दौरान 'सजदा' मामले पर शमी ने अब दी सफाई, कहा - 'मुझे वैसा करने से कोई नहीं रोक सकता...