IND A vs AUS A : भारतीय गेंदबाज के 11 विकेट लेने के बावजूद टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता टेस्ट मैच

IND A vs AUS A : भारतीय गेंदबाज के 11 विकेट लेने के बावजूद टीम इंडिया को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने 45 रन से जीता टेस्ट मैच
IND A vs AUS A मैच के दौरान बल्लेबाजी करती भारतीय महिला टीम की बैटर

Highlights:

IND A vs AUS A : महिला टीम इंडिया को मिली हार

IND A vs AUS A : ऑस्ट्रेलिया ए टीम ने 45 रन से जीता टेस्ट मैच

IND A vs AUS A : भारतीय महिला ए टीम को ऑस्ट्रेलिया-ए की महिला टीम के सामने 45 रन से हार का सामान करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट मैदान पर खेले जाने वाले चार दिवसीय अनऑफीशियल टेस्ट मैच के अंतिम दिन महिला टीम इंडिया को जहां जीत के लिए 140 रन की दरकार थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ चार विकेट चटकाने थे. टीम इंडिया के लिए अंतिम दिन ऊमा छेत्री ने 47 रन की पारी खेलकर जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरने से भारत की दूसरी पारी 243 रन पर सिमट गई और उसे 45 रन से हार मिली. इंडिया ए के लिए इस मैच में मिन्नू मणि ने 11 विकेट झटके लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी.

 

243 पर सिमटी टीम इंडिया 


महिला टीम इंडिया ने तीसरे दिन की समाप्ति तक छह विकेट पर 149 रन बना लिए थे. इसके आगे चौथे और अंतिम दिन खेलने उतरी महिला टीम इंडिया को जीत के लिए 140 रन चाहिए थे. तभी ऊमा छेत्री ने बल्ले से मोर्चा संभाला और 80 गेंदों में छह चौके से 47 रन की पारी खेलकर जीत की उम्मीद जगाई थी. लेकिन जैसे ही ऊमा छेत्री का विकेट गिरा उसके बाद भारतीय पारी को कोई नहीं बचा सका. जिससे महिला टीम इंडिया-ए 243 रन पर ऑलआउट हो गई और उसे हार मिली. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे अधिक तीन-तीन विकेट टीस फ़्लिंटॉफ़ और चार्ली क्नॉट ने झटके.

 

मिन्नू मणि ने झटके 11 विकेट 


वहीं मैच में इससे पहले ऑस्ट्रेलिया-ए की पारी को 212 रन पर समेटने में स्पिनर मिन्नू मणि का अहम योगदान रहा. ऑफ ब्रेक स्पिनर मिन्नू ने पांच विकेट हॉल लिया. इसके बाद इंडिया-ए की टीम पहली पारी में कुछ ख़ास नहीं कर सकी और 184 रन पर ही सिमट गई. जिसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच विकेट केट पीटरसन ने लिए. दूसरी पारी में मिन्नू मणि ने फिर से छह विकेट झटके और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 260 रन बनाने के साथ भारत को चेस करने के लिए 289 रनों का लक्ष्य दिया था.इस तरह मिन्नू के 11 विकेटों के बावजूद भारत को जीत नहीं मिली.

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table : इंग्लैंड ने श्रीलंका पर जीत से पाकिस्तान को पछाड़ा, अब फाइनल के लिए ठोकी मजबूत दावेदारी

T20I में इन बॉलर्स की हुई जमकर कुटाई, एक पारी में लुटाए सबसे ज्यादा रन, एक भारतीय नाम भी है शामिल
युवराज सिंह IPL में संभालेंगे कोच की जिम्मेदारी! इस टीम को खिताब जिताने के लिए भरेंगे हुंकार