'रोहित और विराट के होने से गिल को कप्तानी में...', ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान को लेकर एरॉन फिंच ने क्या कहा ?

'रोहित और विराट के होने से गिल को कप्तानी में...', ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले टीम इंडिया के नए कप्तान को लेकर एरॉन फिंच ने क्या कहा ?
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Story Highlights:

शुभमन गिल बने टीम इंडिया के वनडे कप्तान

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी तीन वनडे मैचों की सीरीज

टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान शुभमन गिल को चुना गया. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के बाद चारों तरफ चर्चाओं का दौर जारी है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी एरॉन फिंच ने शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर कहा कि उनको अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के होने से वनडे में काफी फायदा होगा.

मेरे ख्याल से रोहित शर्मा और विराट कोहली के होने से उनको कप्तानी करने मे काफी मदद मिलेगी और वह मैदान मे थोड़ा शांत रहेंगे. मैदान के अंदर और मैदान के बाहर टीम को चलाने मे काफी मदद मिलेगी कि कैसे टीम को लेकर चलना है.

शुभमन गिल टेस्ट के कप्तान कब बने ?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जब टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया तो उसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिए बीसीसीआई ने शुभमन गिल को कप्तान बनाया. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया. अब गिल ऑस्ट्रेलिया में वनडे कप्तानी का आगाज करेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कब होगा सीरीज का आगाज ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होगा. इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के चलते रोहित शर्मा और विराट कोहली आईपीएल के बाद क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएंगे. दोनों खिलाड़ी अब साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.