कोहली के जिगरी दोस्त को भी नहीं है भरोसा, कहा- कोई गारंटी नहीं कि वो अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलेगा

कोहली के जिगरी दोस्त को भी नहीं है भरोसा, कहा- कोई गारंटी नहीं कि वो अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलेगा
गंभीर, रोहित और विराट

Story Highlights:

रोहित- विराट का अगला वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल

एबी डिविलियर्स ने कही बड़ी बात

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और विराट कोहली के जिगरी दोस्त एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि इसमें कोई गारंटी नहीं है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अगले वनडे वर्ल्ड कप का हिस्सा बनेंगे. विराट और रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में चुना गया है जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी. दोनों 7 महीने के गैप के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में उनके भविष्य पर अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये दोनों खिलाड़ी आगे खेल पाएंगे.

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, यह पक्का नहीं है कि दोनों अगले विश्व कप के लिए उपलब्ध होंगे. शायद यही सोच थी कि शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाया गया. गिल युवा हैं और टैलेंटेड हैं और यही कारण है कि मैनेजमेंट उन्हें अगले वर्ल्ड कप में कप्तान के तौर पर देख रही है. मुझे लगता है कि यह सही कदम था, जिसमें रोहित और विराट को अभी भी टीम में रखा गया. शुभमन गिल को भारत के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिलेगा. उनके आसपास होना शुभमन के लिए शानदार होगा.

विराट- रोहित को करनी होगी मेहनत

उन्होंने आगे कहा कि , रोहित और विराट वनडे टीम में खुद को देखते हैं. मुझे लगता है कि यही कारण है कि वो विश्व कप खेलने के लिए टिके हुए हैं. क्या यह होगा, मुझे नहीं पता. सबकुछ अब फॉर्म पर निर्भर करता है और इसपर कि वो कितना क्रिकेट खेल रहे हैं. 2027 में वहां पहुंचने के लिए उन्हें बहुत मेहनत करनी होगी. अभी भी लंबा समय बाकी है. यह इतना दूर नहीं है लेकिन इतना नजदीक भी नहीं. बहुत सारा क्रिकेट खेलना बाकी है और फॉर्म बनाए रखना होगा. उन्हें रन बनाने होंगे और यह संदेश चयनकर्ताओं से होना चाहिए.

हाल की फॉर्म

कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार फॉर्म दिखाई, जब उन्होंने लीग स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ एक शतक जड़ा. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच विजयी 84 रन भी बनाए. दूसरी ओर, रोहित शर्मा पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन की मैच विजयी पारी के साथ भरपाई की.