एबी डिविलियर्स ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का खुलकर बचाव किया है. उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ी अपनी करियर के आखिरी दौर में हैं, और कुछ लोग उन्हें नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू में मुश्किल रहा. रोहित ने पहली पारी में 8 रन बनाए, फिर 73 रन. विराट को दो बार जीरो पर आउट होना पड़ा. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की बढ़त ले ली.
आलोचकों पर बरसे डिविलियर्स
अपने यूट्यूब चैनल पर एबी ने आलोचकों को फटकार लगाई. बोले, मुझे समझ नहीं आता लोग क्या चाहते हैं. जैसे ही खिलाड़ी करियर के अंत में पहुंचते हैं, कुछ लोग नेगेटिव बातें करने लगते हैं. क्यों? ये खिलाड़ी देश और क्रिकेट के लिए सबकुछ दे चुके हैं. अब इन्हें सेलिब्रेट करने का समय है. मुझे समझ नहीं आता कि मैं इन्हें लोग कैसे कहूं. कॉकरोच अक्सर अपनी बिल से बाहर आने लगते हैं जब कोई खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर रहता है.
ज्यादातर फैंस खुश हैं
एबी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में रोहित और विराट को काफी आलोचना झेलनी पड़ी. लेकिन ज्यादातर लोग उनके शानदार करियर की तारीफ करते हैं. अब फिर से उन्हें सराहने का मौका है.
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के बाद दोनों दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे खेलेंगे. भारत घर पर 3 मैच की सीरीज खेलेगा. रोहित और विराट की घरेलू मैदान पर वापसी होगी.

