दुनिया के नंबर-1 टी20 बैटर अभिषेक शर्मा 6 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में भारत के लिए ओपनिंग करेंगे. क्वींसलैंड के ओवल में होने वाला ये मैच उनके लिए इतिहास रचने का मौका है. अगर पंजाब का ये लेफ्ट हैंडेड बैटर 68 गेंद से पहले 39 रन बना लेता है तो वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे कम गेंद खेलकर 1000 रन बनाने वाला दुनिया का सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएगा.
भारतीयों में सबसे तेज कौन?
भारत की तरफ से सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है. कोहली ने 29 मैचों में 27 इनिंग्स खेलकर ये मुकाम हासिल किया था. अभिषेक अभी 27 मैच खेल चुके हैं. अगर वो इस मैच में 39 रन बना लेते हैं, तो मैचों के हिसाब से सबसे तेज भारतीय बन जाएंगे. दुनिया में सबसे कम मैचों में 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के डेविड मलान और चेक रिपब्लिक के सबावून डेवीजी के नाम है .दोनों ने 24वें मैच में ये कारनामा किया.
तिलक और सैमसन भी करीब
इस मैच में सिर्फ अभिषेक ही नहीं, तिलक वर्मा और संजू सैमसन भी 1000 रन के करीब हैं. तिलक ने 32 मैचों में 991 रन बनाए हैं, जबकि सैमसन 51 मैचों में 995 रन पर पहुंच चुके हैं. अगर तीनों में से कोई भी इस मैच में अपना कोटा पूरा कर ले, तो भारत के लिए ये बड़ा दिन होगा.

