'मैं यह तय करूंगा कि...', अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया फतेह करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भरी हुंकार

'मैं यह तय करूंगा कि...', अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया फतेह करने के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भरी हुंकार
Can Abhishek showcase his usual flair, this time at the Carrara Oval? (Photo: BCCI)

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने 2024 में डेब्यू करने के बाद से भारतीय टी20 टीम में खुद को स्थापित कर लिया.

अभिषेक शर्मा का टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ओपन करना तय है.

अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज के लिए प्लेयर ऑफ दी सीरीज चुना गया. वे पहली बार इस टीम के खिलाफ खेल रहे थे और पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे. अभिषेक शर्मा ने प्लेयर ऑफ दी सीरीज बनने के बाद कहा कि अगर उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलता है तो सपना सच होगा. उन्होंने इसके लिए अपनी तैयारी के बारे में भी कहा. टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होना है और इसमें अभिषेक शर्मा का खेलना तय है. 2024 में भारत की टी20 टीम में आने के बाद से उन्होंने जोरदार खेल दिखाया है.

अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा 163 रन बनाए. पांच पारियों में उनकी औसत 40.75 की रही. एक अर्धशतक उनके बल्ले से आया और 161.38 उनकी स्ट्राइक रेट रही. अभिषेक ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज को लेकर कहा, 'मैं इस दौरे का इंतजार कर रहा था. जब मुझे पता चला कि हम टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं तो मैं उत्साहित था. मेरे करियर के दौरान मैंने देखा कि ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए मददगार होता है. हालांकि मुझे लगता है कि हमें सीरीज में बड़े स्कोर बनाने चाहिए थे.'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्या है अभिषेक शर्मा की योजना

 

अभिषेक ने टी20 वर्ल्ड कप में खेलने के सवाल पर कहा, 'यह सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक है. अगर मैं वर्ल्ड कप खेला तो मेरे लिए सपना सच हो जाएगा. एक बच्चे के रूप में मेरा हमेशा सपना था कि वर्ल्ड कप जीतूं. मैं यह तय करूंगा कि इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार रहूं.'

अभिषेक शर्मा ने तूफानी बैटिंग पर क्या कहा

 

अभिषेक शर्मा नए जमाने के टी20 बल्लेबाज हैं. वे पहली गेंद से ही बड़े शॉट के लिए तैयार रहते हैं. अपने खेल से जुड़े सवाल पर उनका जवाब था, 'मुझे लगता है कि एक बल्लेबाज के तौर पर जब आप 20 या 30 रन बनाते हैं तो केवल इतना स्कोर ठीक नहीं रहता. खुद को लगता है कि आप बड़ी पारी खेल सकते हैं. कप्तान और कोच ने मुझे इस बात की आजादी दी है कि मैं जाकर अपना खेल खेलूं. उन्होंने मुझे स्पष्टता दी है कि मैं टीम के लिए मोमेंटम तय करूं. मैं नेट्स और ऑफ सीजन में भी इसी की प्रैक्टिस करता हूं.'