'मेरा फोन ऑन रहता है', अजीत अगरकर का मोहम्मद शमी के आरोपों पर पलटवार, कहा- अगर वह फिट होते तो...

'मेरा फोन ऑन रहता है', अजीत अगरकर का मोहम्मद शमी के आरोपों पर पलटवार, कहा- अगर वह फिट होते तो...
ajit agarkar mohammed shami

Story Highlights:

मोहम्मद शमी जून 2023 के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं.

मोहम्मद शमी फरवरी-मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया में थे.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी को नहीं चुनने पर जवाब दिया है. उन्होंने इस तेज गेंदबाज की तरफ से अनदेखी के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया दी है. अजीत अगरकर ने बताया कि फिटनेस की वजह से शमी इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुने गए थे. अभी वह रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. यहां पर दो-तीन राउंड के मैचों के बाद उनके खेल की समीक्षा होगी और वह टीम इंडिया में वापस आ सकते हैं. मोहम्मद शमी मार्च 2025 के बाद से भारतीय टीम से बाहर हैं. वहीं उनका आखिरी टेस्ट जून 2023 में था. 

मोहम्मद शमी ने सेलेक्शन नहीं होने पर क्या कहा था

 

मोहम्मद शमी ने बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलने के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर वह अनफिट हैं तो फिर फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में कैसे खेल रहे हैं. उनका काम सेलेक्टर्स को फिटनेस रिपोर्ट देना नहीं है. यह काम बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का है. उनसे फिटनेस को लेकर कोई बात नहीं हुई. अगर चार दिन का मैच खेल सकते हैं तो फिर 50 ओवर मैच खेलने में दिक्कत कहां है. फिटनेस में दिक्कत होती तो एनसीए में होता.

अजीत अगरकर ने मोहम्मद शमी के आरोपों पर क्या कहा

 

अगरकर ने शमी के बयान पर कहा कि अगर किसी तरह की शिकायत है तो उनसे बात की जा सकती है. चीफ सेलेक्टर ने बताया कि उनका फोन तो चालू रहता है. अगरकर ने NDTV World Summit के दौरान कहा, अगर वह यह बात मुझसे कहते तो मैं जवाब देता. मेरा मतलब है कि अगर वह यहां होते तो मैं उनसे बात करता. मुझे पता नहीं कि सोशल मीडिया पर उन्होंने क्या बात की. शायद मैं पढ़ता तो उन्हें कॉल करता लेकिन खिलाड़ियों के लिए मेरा फोन हमेशा ऑन रहता है. उनके साथ पिछले कुछ महीनों में मेरी काफी बातें हुई है.

अगरकर बोले- फिटनेस की वजह से शमी सेलेक्शन से दूर

 

अगरकर ने शमी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने भारत के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है. अगर उन्होंने कुछ कहा है तो फिर उनसे बात करने की जरूरत है. लेकिन इंग्लैंड दौरे से पहले कहा गया था कि अगर वह फिट हैं तो खिलाड़ियों के साथ जाएंगे. बदकिस्मती से वह फिट नहीं थे और भारत का घरेलू क्रिकेट सीजन अभी शुरू ही हुआ है.