ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के बावजूद टीम इंडिया को लगातार दो वनडे हार के साथ सीरीज भी गंवानी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया के सामने विराट कोहली दोनों मैचों मे खाता तक नहीं खोल सके. जबकि पहले वनडे में आठ रन बनाने वाले रोहित ने जरूर दूसरे वनडे में 73 रन की पारी खेली. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर अश्विन ने इन दोनों खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए एक पोस्ट किया और लिखा कि अब छोड़ दो बस.
रोहित ने कितने रन बनाए ?
रोहित शर्मा ने भारत के लिये दो वनडे मैचों में 81 रन बनाए. जिसमें एडिलेड के मैदान में उन्होंने नेचर के विपरीत 97 गेंद में सात चौके और दो छक्के से 73 रन की पारी खेली. जबकि कोहली दोनों मैच में एक भी रन नहीं बना सके तो टीम इंडिया को शुभमन गिल की कप्तानी में पहली ही वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी. अब फैंस इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास की मांग करने लगे हैं. जिससे 2027 वर्ल्ड कप तक इनकी जगह दो युवा खिलाड़ी फिट हो सके.
विराट और रोहित का क्या है टारगेट ?
36 साल के विराट कोहली और 38 साल के रोहित शर्मा की बात करें तो ये दोनों खिलाड़ी 2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. लेकिन टेस्ट और टी20 से संन्यास लेने के बाद दोनों को अपनी फॉर्म साबित करनी होगी. रोहित और कोहली को अगर वर्ल्ड कप की स्कीम ऑफ थिंग्स में बने रहना है तो आगामी दो सालों तक वनडे में और अधिक रन बरसाने होंगे. अन्यथा सेलेक्टर्स दोनों से आगे भी बढ़ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-