बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिर पर गेंद लगने के बाद लाइफ सपोर्ट पर, टी20 मैच के लिए वार्मअप करते समय हादसा, हालत काफी गंभीर

बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सिर पर गेंद लगने के बाद लाइफ सपोर्ट पर, टी20 मैच के लिए वार्मअप करते समय हादसा, हालत काफी गंभीर
ऑस्‍ट्रेलिया के चार खिलाड़ी बीमार

Story Highlights:

ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी लाइफ सपोर्ट पर है.

कई खिलाड़ी अस्‍पताल में भर्ती क्रिकेटर की मदद के लिए आगे आए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के एक टीनएजर क्रिकेटर की सिर पर गेंद लगने के बाद हालत गंभीर है. मेलबर्न में एक टी20 मैच के लिए वार्मअप करते समय सिर पर गेंद लगने के बाद खिलाड़ी को अस्पताल ले जाया गया घटना फर्नट्री गली के वॉली ट्यू रिज़र्व में हुई. 7News के अनुसार किशोर का पैरामेडिक्स द्वारा इलाज किया गया और फिर उन्‍हें गंभीर हालत में मोनाश मेडिकल सेंटर ले जाया गया. वह अभी लाइफ सपोर्ट पर हैं.

छह मिनट के अंदर आई एंबुलेंस

इस घटना के समय वहां मौजूद एक शख्‍स ने बताया कि किसी ने दौड़कर एक डिफाइब्रिलेटर उठाया और पांच-छह मिनट में ही एम्बुलेंस वहां पहुंच गई. फिर फायर ब्रिगेड और पुलिस बल आई. शख्‍स ने बताया कि हर कोई हैरान था.समझ नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है और यह कितना गंभीर है,क्योंकि पहले तो ऐसा लगा जैसे किसी के सिर में चोट लगी हो. जब उन्होंने डिफाइब्रिलेटर मंगवाया तो लगा. यह कहीं ज़्यादा गंभीर है. दोनों टीमों के खिलाड़ी उस लड़के को जानते थे, इसलिए दोनों टीमें चिंतित थीं. 

फिल ह्यूज की आई याद

हर कोई इस खिलाड़ी के लिए दुआ कर रहा है. सालों पहले भी सिर पर गेंद लगने से एक स्‍टार ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर ने अपनी जान गंवा दी थी.साल 2014 में शेफील्‍ड शील्‍ड के मैच में बैटिंग करते समय बाउंसर फिल ह्यूज की गर्दन पर लग गई थी,जिसके बाद उन्‍हें सिडनी के एक अस्‍पताल में तुरंत ले जाया गया. वह कोमा में चले गए थे. तीन दिन जिंदगी के लिए जंग लड़ने के बाद उन्‍होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था.   फिल ह्यूज ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 26 टेस्‍ट और 25 वनडे मैच खेले थे. 

सूर्या की मां का दिल जीतने वाला Video, छठ पूजा में अय्यर के लिए की प्रार्थना