ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ओपनर ट्रेविस हेड ने टीम इंडिया को टी20 सीरीज से ठीक पहले चेतावनी दी है. हेड ने कहा कि वो भारत के खिलाफ अपने आक्रामक रवैये को कम नहीं होने देंगे और अटैक जारी रखें. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले ही तीन मैचों की वनडे सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. ऐसे में 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया को ही फेवरेट बताया जा रहा है.
इस तरह की बैटिंग लाइनअप के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. ये वो टीम है जो पावरप्ले से ही अटैक करना शुरू कर देती है. बैटर्स का ही टारगेट रहता है कि वो ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाएं. इस तरह इस टीम ने एक कैलेंडर ईयर में 169.97 की स्ट्राइक रेट से पहले 6 ओवरों में औसतन 61 रन बनाए हैं.
हेड ने दी चेतावनी
ट्रेविस हेड ने कहा है कि, जब आपके पास ताकत है और इतने सारे बल्लेबाज पीछे हैं तो आपको खेलते ही रहना होता है. आप यहां गेंद नहीं खा सकते. हमारी टीम के पास काफी ज्यादा पावर हैं. बता दें कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप से ही ऑस्ट्रेलिया ने प्रति 10 ओवर से रन बनाने शुरू कर दिए हैं.
हेड ने आगे कहा कि, अगर हम खेलते रहें तो हम कितने भी रन बना सकते हैं. ऐसे में मेरी और मिचेल मार्श की यही प्लानिंग है कि हम वहां जाएं और पावरप्ले फील्डिंग का फायदा उठाएं. पिछले कुछ सालों में हमारी यही ताकत रही है. चाहे टी20 क्रिकेट हो या वनडे क्रिकेट, हम हमेशा ही पावरप्ले पर फोकस करते हैं. हम कुछ भी हल्के में नहीं लेते. हमारा प्लान यही होता है कि हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं.

