अर्शदीप सिंह ने भारतीय टीम में वापसी करते हुए रविवार को होबार्ट में खेले गए अपने तीसरे टी20 मैच में 35 रन देकर 3 विकेट लिए और वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. 104 विकेट लेकर इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होने के बावजूद बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को अक्सर बेंच पर बैठना पड़ा है.भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल ने कहा कि टी20 विश्व कप से पहले सीमित मैच ही खेलने हैं और यह देखना जरूरी है कि खिलाड़ी दबाव में कैसी प्रतिक्रिया देते हैं.
हमारी तरफ से हम बस उन्हें कड़ी मेहनत करने और कोशिश करने के लिए कहते रहते हैं और जब भी उन्हें मौका मिले, उसके लिए तैयार रहने के लिए कहते हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले अब सीमित मैच हैं, इसलिए हमारे लिए यह देखना जरूरी है कि खिलाड़ी दबाव में कुछ परिस्थितियों में कैसे रिएक्ट दे सकते हैं. वरना हमें तो पता ही नहीं चलेगा. इसलिए इस तरह के मैच खेलना और फिर भी क्रिकेट का खेल जीतने की मानसिकता रखना जरूरी है.
हमेशा विकल्प तैयार
मौजूदा भारतीय टीम जिस संयोजन को चुन रही है, उसे लेकर भी कई सवालिया निशान लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में बैटिंग ऑर्डर में भी कई बार बदलाव किया गया है. मॉर्केल ने कहा कि आपके पास विकल्प उपलब्ध होने चाहिए.मुझे लगता है कि अगर आप दुनिया भर में देखें, तो हर टीम विकल्पों के साथ खेल रही है.
सभी को आजमाने की जरूरत
उन्होंने आगे कहा कि हां हम शायद एक या दो कॉम्बिनेशन को जानते होंगे,जो हमने तय किए हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस खेल में आपको अनुकूलनशील होना होगा.आपको यह जानना होगा कि कौन से खिलाड़ी आपको अलग-अलग भूमिकाओं में विकल्प दे सकते हैं और अगर आप उन भूमिकाओं को नहीं आजमाएंगे और यह नहीं देखेंगे कि वे उन परिस्थितियों में दबाव को कैसे संभालते हैं, तो आप कभी नहीं जान पाएंगे.

