'उनकी फॉर्म और फिटनेस का...', रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर वॉर्निंग, पूर्व सेलेक्‍टर ने अगरकर पर भी उठाए सवाल

'उनकी फॉर्म और फिटनेस का...', रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर वॉर्निंग, पूर्व सेलेक्‍टर ने अगरकर पर भी उठाए सवाल
विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेंगे.

रोहित और कोहली करीब सात महीने बाद भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे.

पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के चयन पर चिंता जताई है. दोनों की करीब सात महीने बाद भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे. आईपीएल 2025 के बाद कोहली और रोहित पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में नजर आएंगे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्‍या फिटनेस टेस्‍ट हुआ था?

चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने कंफर्म किया था कि कोहली और रोहित दोनों ने जरूरी प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट पास किया था.


रोहित और कोहली भारत के लिए पिछला इंटरनेशनल मैच खेले थे?


रोहित और कोहली दोनों भारत के लिए इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी खेले थे और खिताबी जीत के बाद से वह भारतीय टीम का हिस्‍सा नहीं है. पिछली बार दोनों नौ मार्च 2025 को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में नीली जर्सी में नजर आए थे.


रोहित ने टी20 और टेस्‍ट क्रिकेट से कब संन्‍यास लिया था?

रोहित शर्मा ने पिछले साल 29 जून को भारत को टी20 वर्ल्‍ड कप जिताने के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. इसके बाद  इसी साल सात मई को उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट भी छोड़ दिया था.