'यह क्या किया', पहले टी20 से भारतीय पेसर के बाहर होने पर फैंस हुए आग बबूला, गौतम गंभीर को लेकर मचा बवाल

'यह क्या किया', पहले टी20 से भारतीय पेसर के बाहर होने पर फैंस हुए आग बबूला, गौतम गंभीर को लेकर मचा बवाल
विकेट लेने के बाद टीम के साथ जश्न मनाते अर्शदीप सिंह

Story Highlights:

अर्शदीप सिंह पहले टी20 से बाहर हो चुके हैं

अर्शदीप सिंह की जगह टीम में हर्षित राणा को खिलाया गया है

टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 से बाहर हो चुके हैं. लेफ्ट आर्म पेसर ने 101 विकेट लिए हैं और 65 टी20 मैच खेले हैं. लेकिन टी20 फॉर्मेट में इतने तगड़े रिकॉर्ड के बाद भी उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. अर्शदीप सिंह की जगह टीम में हर्षित राणा की एंट्री हुई है. इसपर एक बार फिर फैंस ने गौतम गंभीर को निशाना बनाया है. 

पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने लिखा कि, बेहद कम देश ऐसे होंगे जो अपने बेस्ट टी20 बैटर को प्लेइंग 11 से बाहर रखेंगे. वो भी ऐसे समय में जब 4 महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप है. अर्शदीप सिंह के साथ सही होना चाहिए. वहीं एक और फैन ने लिखा कि, गौतम गंभीर गेंदबाज का करियर बर्बाद कर रहे हैं. कई फैन ने यहां गंभीर पर अपने पसंदीदा गेंदबाज को खिलाने का आरोप लगाया. 

आखिरी वनडे में लिए थे 4 विकेट

बता दें कि अर्शदीप सिंह को तीसरे वनडे में भी प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया था. उनकी जगह हर्षित राणा को खिलाया गया था और इस गेंदबाज ने कमाल का खेल दिखा 4 विकेट अपने नाम किए थे. 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:


ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमैन, जोश हेजलवुड