‘वह अभी भी टीम में क्यों हैं?’, रोहित शर्मा को कप्‍तानी से हटाने में अजीत अगरकर ने कर दी जल्‍दबाजी

‘वह अभी भी टीम में क्यों हैं?’, रोहित शर्मा को कप्‍तानी से हटाने में अजीत अगरकर ने कर दी जल्‍दबाजी

Story Highlights:

शुभमन गिल ने वनडे कप्‍तान के रूप में रोहित शर्मा को रिप्‍लेस किया.

रोहित शर्मा को ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए बतौर बल्‍लेबाज चुना गया है.

शुभमन गिल ने भारतीय वनडे टीम के कप्‍तान के रूप में रोहित शर्मा को रिप्‍लेस कर लिया है. भारत के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर रोहित गिल की कप्‍तानी में बतौर बल्‍लेबाज खेलते हुए नजर आएंगे.पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम ने सवाल उठाया है कि अगर रोहित के 2027 विश्व कप की टीम की योजनाओं का हिस्सा होने की संभावना नहीं है, तो उन्हें इस दौरे के लिए टीम में क्यों रखा गया है. 

शुभमन गिल को क्‍यों बनाया गया वनडे कप्‍तान?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 के बाद इस साल टेस्‍ट से भी संन्‍यास ले लिया था. वह सिर्फ वनडे के लिए उपलब्‍ध है. अजीत अगरकर ने बीते दिनों टीम ऐलान के वक्‍त गिल को नया कप्‍तान बनाए जाने पर कहा था कि अलग अलग कप्‍तान संभव नहीं है और वह वर्ल्‍ड कप 2027 के बारे में सोच रहे हैं.  रोहित और विराट ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं, जिसके चलते दोनों ही खेलने को तैयार हैं.

रोहित शर्मा ने कितने वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की ?


रोहित शर्मा ने 56 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्‍तानी की, जिसमें 42 मैच जीते. उनकी कप्तानी में भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीती और 2018 और 2023 में दो एशिया कप खिताब भी जीता.


रोहित शर्मा ने अपने करियर में भारत के लिए कितने वनडे खेले?


2007 में भारत के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्‍यू करने वाले रोहित ने 273 मैचों में इस फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया. जिसमें उनके नाम 11168 रन हैा. वनडे में उनके नाम तीन दोहरे शतक भी हैं.