गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में विराट- रोहित का किया जिक्र, फिर इस खिलाड़ी को दिया 'खास सम्मान', BCCI ने शेयर किया VIDEO

गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में विराट- रोहित का किया जिक्र, फिर इस खिलाड़ी को दिया 'खास सम्मान', BCCI ने शेयर किया VIDEO
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर

Story Highlights:

गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में स्पीच दी

इस दौरान रोहित और विराट की तारीफ हुई

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ये साबित कर दिया है कि अभी भी उनमें दम है और वो साल 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए बिल्कुल फिट हैं. विराट कोहली पहले दो वनडे में बुरी तरह फ्लॉप रहे लेकिन तीसरे वनडे में उन्होंने कमाल दिखा दिया. वहीं रोहित शर्मा पहले वनडे में फ्लॉप रहे लेकिन दूसरे में बैटिंग में धमाका और तीसरे में शतक ठोक उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है और अब टी20 सीरीज की बारी है. लेकिन इस बीच गौतम गंभीर की ड्रेसिंग रूम की स्पीच वायरल हो रही है. 

गेंदबाजों की तारीफ

गौतम गंभीर ने यहां गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि, जिस तरह से उन्होंने शुरुआत की वो कमाल था. ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवरों में 63 रन बना लिए थे और हम एक भी विकेट नहीं ले पाए थे. लेकिन इसके बाद हमने उन्हें 237 रन पर ढेर कर दिया. मैं यहां खास तौर पर हर्षित राणा का जिक्र करना चाहूंगा. हर्षित ने कमाल की गेंदबाजी की. 

विराट- रोहित का जिक्र

गौतम गंभीर ने आगे कहा कि, मैं हमेशा कहता हूं कि आपको सिर नीचे कर मेहनत करते रहनी है और आगे बढ़ते रहना है. ये सिर्फ शुरुआत है और अंत नहीं है. वहीं अगर हम बैटिंग में बात करें तो हमें गिल और रोहित ने अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद जो रोहित और विराट में साझेदारी हुई. इसके लिए मैं दोनों को शाबाशी देना चाहता हूं. मैं यहां रोहित शर्मा को उनके एक और शतक के लिए बधाई देना चाहता हूं. वहीं विराट ने भी चेज के दौरान कमाल का खेल दिखाया. बता दें कि अंत में रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मैच के बाद सिडनी और ऑस्ट्रेलियाई फैंस का धन्यवाद किया. इससे ये भी लगा कि दोनों अब शायद ही कभी ऑस्ट्रेलिया आएंगे. वहीं अगर हम ये बात करें तो दोनों अगली सीरीज में कब नजर आएंगे तो ये सीरीज अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाएगी.