ग्‍लेन मैक्‍सवेल को भारत के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया की टी20 टीम में क्‍यों नहीं चुना गया? ब्रिस्‍बेन में 20 दिन पहले बल्‍ले से उगली थी आग

ग्‍लेन मैक्‍सवेल को भारत के खिलाफ ऑस्‍ट्रेलिया की टी20 टीम में क्‍यों नहीं चुना गया? ब्रिस्‍बेन में 20 दिन पहले बल्‍ले से उगली थी आग
ग्‍लेन मैक्‍सवेल

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

ऑस्‍ट्रेलिया ने शुरुआती दो टी20 मैचों के लिए स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया.

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया की टीम अपने घर में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने स्‍क्‍वॉड का ऐलान कर दिया है.14 सदस्‍यीय स्‍क्‍वॉड में स्‍टार ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल को नहीं चुना गया, जबकि वो इस समय शानदार फॉर्म में हैं. दरअसल मैक्‍सवेल पूरी तरह से फिट नहीं है. वह चोटिल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले कलाई में चोट लगने के कारण मैक्सवेल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उपलब्ध हैं.

क्‍या नाथन एलिस को टी20 स्‍क्‍वॉड में चुना गया है?

नाथन एलिस की भी टी20 टीम में वापसी हुई है. अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण वह न्यूज़ीलैंड दौरे से बाहर रहे थे. वनडे टीम में सीन एबॉट जगह‍ नहीं बना पाए, मगर उन्होंने टी20 में अपनी जगह बरकरार रखी है. जॉश इंगलिस पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव से उबर चुके हैं, जिसके बाद वह वनडे और टी-20 दोनों ही मैचों का हिस्सा हैं. 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज कब खेली जाएगी?

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज 29 अक्‍टूबर से 8 नवंबर के बीच खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच कैनबरा और दूसरा मैच 31 अक्‍टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा.
 

टी20 स्‍क्‍वॉड:  मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुहनेमन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा