भारत को मिली बड़ी राहत, वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के 2 बड़े खिलाड़ी बाहर, जानें कौन आया उनकी जगह

भारत को मिली बड़ी राहत, वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के 2 बड़े खिलाड़ी बाहर, जानें कौन आया उनकी जगह
विराट कोहली का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते एडम जम्पा

Story Highlights:

टीम इंडिया को राहत मिली है

ऑस्ट्रेलिया के 2 खिलाड़ी पहले वनडे से बाहर हो चुके हैं

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जम्पा और जॉश इंग्लिस भारत के खिलाफ पहला वनडे मैच मिस करने जा रहे हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. इन दोनों खिलाड़ियों को मैथ्यू कुन्हेमान और जोश फिलिपी रिप्लेस करेंगे. जम्पा पिता बनने वाले हैं इसलिए मैच मिस कर रहे हैं. जबकि इंग्लिस अभी भी चोट से रिकवरी नहीं कर पाएहैं. इंग्लिस यहां दूसरे वनडे से भी बाहर हैं क्योंकि एलेक्स कैरी की वापसी होगी.  लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि वो तीसरे वनडे यानी की सिडनी पर होने वाले मुकाबले से पहले फिट हो जाएंगे. 

3 सालों में वनडे खेलेंगे कुन्हेमान
बता दें कि कुन्हेमान को रविवार वाले मुकाबले के लिए बुलाया गया है. ऐसे में तीन सालों में पहली बार होगा जब वो वनडे खेलेंगे. साल 2022 में उन्होंने आखिरी बार श्रीलंका में वनडे मैच खेला था. 

कैरी नहीं रहेंगे उपलब्ध

बता दें कि कैरी वनडे में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं. लेकिन वो पर्थ वाला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इस दौरान वो शेफील्ड शील्ड का मैच खेल रहे होंगे. ऐसे में दूसरे वनडे में उनकी वापसी होगी.

सेलेक्टर्स की चिंता बढ़ी

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स फिलहाल टेंशन में हैं क्योंकि तीनों फॉर्मेट वाले खिलाड़ियों को मैनेज करने में दिक्कतें आ रही हैं. एशेज से पहले ही सेलेक्टर्स का काम दोगुना हो गया है. कैमरन ग्रीन भी पहले दो वनडे मैच खेलेंगे लेकिन तीसरा वनडे मिस करेंगे. एशेज की तैयारी के लिए वो शील्ड मैच खेलेंगे.